इगलास रोड पर सड़क में गडढ़ों से कांवरिया परेशान
Aligarh News - ---इगलास मार्ग पर इतने गड‘ढे कि निकलना भी हो रहा मुश्किल --आलू की खुदाई के
---इगलास मार्ग पर इतने गड‘ढे कि निकलना भी हो रहा मुश्किल
--आलू की खुदाई के चलते दिन भर गुजरते हैं ट्रैक्टर ट्राली
--कांवरियों को हो रही परेशानी, वाहन चालकों के साथ हादसे का बना रहता है डर
फोटो..इगलास में मथुरा जाने वाले मार्ग पर सड़क हुई गड्ढों में तब्दील
फोटो..इगलास में सोमवार को गड्ढों के कारण पंक्चर हुई ट्राली पलटने से बच गई
इगलास। इगलास में मथुरा जाने वाले मार्ग पर सड़क गड‘ढों में तब्दील हो चुक है। कांवर लेकर निकल रहे शिवभक्त परेशान हैं। गड़ढों से वह बचकर निकल रहे हैं। वहीं दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहन चालक के साथ भी गडढों को बचाने के चक्कर में हादसे का डर बना रहता है।
इगलास क्षेत्र के सहारा खुर्द, कस्बा के वनखंडी महादेव, बेसवां के धरणधीर सरोवर व गोरई के वनखंडी महादेव पर कावंडि़यों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। भोले के भक्तों का गुजरना भी शुरु हो गया है। बदहाल मार्ग कावड़ियों की अग्निपरीक्षा लेता नजर आ रहा है। बदहाल मार्ग से कावडिय़ों का गुजरना मुश्किल होगा। सड़क खराब होने की वजह से सड़क पर ट्रेफिक भी ज्यादा रहता है। इस समय आलू की खुदाई की वजह से सड़क पर आलू से भरे ट्रेक्टर काफी नजर आ रहे है। गढ्ढे बचाने के चक्क में हादसा भी हो जाता है। वाहनों के टायर तक फट जाते है। रोड की बदहाल स्थिति से राहगीर और वाहन स्वामियों का काफी नुकसान हो रहा है। अलीगढ़ को मथुरा व राजस्थान से जोडऩे वाला यह प्रमुख मार्ग है। पिछले कई वर्षों से इस मार्ग की हालत दयनीय है। कई बार रिपेयरिंग वर्क तो हुआ लेकिन पूर्ण रुप से मार्ग ठीक नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।