Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsJubin Nautiyal Enchants Aligarh A Night of Melodious Hits at Kohinoor Stage

‘तुम्हीं आना से झूमे लोग, ‘दिल संभल जरा पर मची धूम

Aligarh News - अलीगढ़ के कोहिनूर मंच पर जुबिन नौटियाल ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके गाने जैसे 'तुम्हीं आना' और 'दिल संभल जरा' ने माहौल को यादगार बना दिया। युवाओं की भीड़ ने शो का आनंद लिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 21 Feb 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
‘तुम्हीं आना से झूमे लोग, ‘दिल संभल जरा पर मची धूम

- कोहिनूर मंच में जुबिन नौटियाल का जादू - सुरों की बारिश में देर रात तक भीगा मंच

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच में शुक्रवार रात बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। सुर और संगीत की धुनों पर सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोग झूम उठे। मंच से गूंजते ‘तुम्हीं आना, ‘तुझे कितना चाहने लगे और ‘दिल संभल जरा जैसे सुपरहिट गानों ने माहौल को यादगार बना दिया।

शाम ढलते ही लोग कोहिनूर मंच की ओर उमड़ने लगे। युवाओं की दीवानगी का आलम यह था कि वे जुबिन की एक झलक पाने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश करने लगे। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। जुबिन ने अपने शो की शुरुआत ‘इस बार तुम्हीं आना से की, जिसने लोगों को रोमांटिक मूड में ला दिया। इसके बाद जब उन्होंने ‘मैं जिस दिन भुला दूं तेरा प्यार दिल से और ‘कसम से गाया, तो पूरा पंडाल तालियों और सीटियों से गूंज उठा। मंच से जब उन्होंने ‘दिल संभल जरा गाया, तो फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया। कार्यक्रम में युवाओं की संख्या सबसे अधिक रही, जो उनके हर गाने पर झूमते नजर आए। ‘तुझे कितना चाहने लगे के दौरान मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर फैंस ने कंसर्ट जैसी फीलिंग दी। शो के आखिर में जुबिन ने कहा, ‘अलीगढ़ की इस शानदार रात को मैं कभी नहीं भूलूंगा। आप सबका इतना प्यार देखकर दिल खुश हो गया। उनकी यह बात सुनकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईजी प्रभाकर चौधरी की पत्नी प्रियंका सिंह व डीएम संजीव रंजन ने संयुक्त रूप से किया।

---

सुरक्षा के घेरे में रहा कोहिनूर मंच

कोहिनूर मंच सुरक्षा के कड़े घेरे में रहा। सभी प्रवेश द्वार बैरिकेडिंग से सुरक्षित कर दिए गए। पुलिस कर्मियों ने पास धारकों को ही अंदर प्रवेश दिया। कोहिनूर मंच में उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी पल-पल लेते रहे।

....

ऑनलाइन हुए कमेंट

सोशल मीडिया पर जुबिन नाइट लाइव देखकर से लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। किसी ने शो बेकार बताया तो किसी ने गानों को समझ से परे कहा। रिंकू अग्रवाल ने लिखा, आखिर गाना कहां से कहां चल रहा है। राकेश ने लिखा, नींद आ रही है जुबिन भाई सुनकर आपको। खराब साउंड को लेकर भी टिप्पणी की गई। हालांकि, कुछ लोगों ने प्रशंसा भी की। व्यूअर की संख्या 165 से घटकर रात 10:45 बजे तक 88 रह गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें