Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsJob Fair in Aligarh Selects 278 Youths Amidst Strong Participation

रोजगार मेले में 278 युवाओं का चयन

Aligarh News - अलीगढ़ के महलवार पॉलीटेक्निक अतरौली में आयोजित रोजगार मेले में 351 युवाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सोरम सिंह ने उद्घाटन किया और विभिन्न कंपनियों ने 278 युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 25 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार मेले में 278 युवाओं का चयन

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। महलवार पॉलीटेक्निक अतरौली में विशल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य अतिथि सोरम सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा लोधा समाज ने फीता काटकर किया। रोजगार मेले में साक्षात्कार के माध्यम से 278 युवाओं चयन अलग अलग कंपनियों द्वारा किया गया। आईआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरमेन पंकज महलवार, केएन सिंह रावत अतिथियों और चयनकर्ता कंपनियों के प्रतिनिधियों स्वागत किया। रोजगार मेले में सुब्रोस लि. मानेसर गुरुग्राम, पीआईसीएल इण्डिया लि. फरीदाबाद, अग्रवाल एसोसियेट फरीदाबाद, सुधीर पॉवर लि. मानेसर, एसपीएम ऑटो कम्पोनेन्ट सिस्टमस प्रा.लि., वोन इण्डिया सर्विस प्रा.लि., एके मैनपावर व शुभम इण्डस्ट्री हरिद्वार आदि ने प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार कर 278 युवाओं का चयन किया। मेले में कुल 351 युवा ने साक्षात्कार के लिए शामिल हुए। इस अवसर पर साहब सिंह राजपूत, ईटीएस राजपूत, प्राचार्य आईआईएमटी शंभु केएन सिंह रावत, जितेन्द्र महलवार, प्राचार्य पुष्कल कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य एमआईपी विकास मलिक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें