आपसी मतभेद भुलाकर निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर चुनाव में जुटें: जतिन प्रसाद
Aligarh News - केंद्रीय वाणिज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने टप्पल में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करनी है। उन्होंने विपक्षी दलों को भ्रामक...
आपसी मतभेद भुलाकर निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर चुनाव में जुटें: जतिन प्रसाद -राज्यमंत्री ने टप्पल में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा
-कहा, लोस चुनाव के बाद अब उपचुनाव में विपक्षियों को सिखाना है सबक
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। केन्द्रीय वाणिज्य, इलेक्ट्रोनिक व सूचना राज्यमंत्री जतिन प्रसाद ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। राज्यमंत्री ने कहा कि आपसी मतभेद भुलाते हुए निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज करानी है। लोकसभा चुनाव में भ्रामक प्रचार करने वाले विपक्षी दलों को भी सबक सिखाना होगा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री सोमवार को टप्पल स्थित श्याम विद्या पब्लिक स्कूल में पहुंचे। जहां हाथरस सांसद अनूप प्रधान सहित तमाम भाजपाइयों ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। जतिन प्रसाद ने कहा कि परिवर्तन आसानी से नहीं आता, इसके लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है। परिवर्तन लाने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी जैसा बड़ा नेतृत्व चाहिए। हमें आपसी मतभेद भुला देने चाहिए व निजी स्वार्थ से ऊपर उठना है। हम लोगों में कमियां भी होंगी, उन्हें भी दरकिनार कर दीजिए और देश के लिए लामबंद हो जाए।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस समय जो देश-प्रदेश में विकास की गाडी चल रही है उसको और आगे ले जाने की जरूरत है। एक बार गाड़ी पटरी से उतर जाती है तो बहुत क्षति होती है। इस उपचुनाव के परिणाम से न तो सरकार बनेगी, न हीं गिरेगी लेकिन यह चुनाव बहुत महत्व रखता है। लोकसभा के चुनाव के बाद यूपी में पहला चुनाव है व लोकसभा चुनाव में हमारे विरोधी दल विपक्ष के लोगो ने बहुत भ्रामक प्रचार किया था। कहा था कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, संविधान बदल दिया जाएगा। पूरे देश के सामने है क्या हुआ। जनता की आंखों में धूल झोंक झूठी बातें कहकर लोगों को बरगलाने कर वोट लेने का काम किया गया था। इन सभी को उस उपचुनाव में सबक सिखाना है। इस दौरान गांव जहानगढ़ में संयोजक शिवकुमार शर्मा, मीना कुमारी सदस्य महिला आयोग, सत्या सिंह डायरेक्टर भूमि विकास बैंक, मधु मिश्रा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, अनीता जैन, ऋषिपाल सिंह ब्लॉक प्रमुखपति, हरीशंकर गौड़ भाजपा जिला मंत्री, इंजी.शिवकुमार शर्मा जिला मंत्री किसान मोर्चा, देवराज सिंह मण्डल अध्यक्ष टप्पल, रामगोपाल शर्मा पूर्व प्रधान, हरिओम शर्मा, डॉ. भानु प्रकाश शर्मा, डोरीलाल शर्मा, गंगा शर्मा, कल्लू प्रधान, छिद्ददी प्रधान, दिनेश शर्मा, विनोद शर्मा देवका, राम शर्मा, रवि, पप्पी, जैकी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो क्रमांक
01 व 02 टप्पल स्थित श्याम विद्या पब्लिक स्कूल में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का स्वागत करते हुए सांसद हाथरस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।