सड़क किनारे गढ्ढा दे रहा हादसे को न्योता
सड़क किनारे गढ्ढा दे रहा हादसे को न्योता फोटो..इगलास में मथुरा मार्ग पर
सड़क किनारे गढ्ढा दे रहा हादसे को न्योता
फोटो..इगलास में मथुरा मार्ग पर गंग नहर के पास सड़क किनारे बना गड्ढा जो हादसे को न्योता दे रहा है
इगलास। क्षेत्र के अलीगढ मथुरा मार्ग पर गंग नहर के पास सड़क के किनारे पर बना गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। क्योंकि इस मार्ग पर ट्रेफिक अधिक रहता है। गड्ढा सड़क के बिल्कुल किनारे पर लगभग 4-5 फीट गहरा बना हुआ है। रात के समय सामने से आने वाले बड़े वाहनों की रौशनी से छोटे वाहनों को दिखायी नहीं देता है। थोड़ी सी भूल होने पर गड़ढे में वाहन के गिरने का डर बना रहता है। यह गढ्ढा काफी दिनों से खुदा पडा है। किसने और क्यों खोदा गया है इसका कारण पता नहीं चला है। क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढा दिखाई दे जाता है मगर रात के समय में इसका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो सकते है। इससे पहले भी एक गढ्ढा खोदा गया था वह भी काफी दिन खुला पडा रहा बाद में उसको कुछ क्षेत्रीय राहगीरों के द्वारा भर दिया गया। वहां से गुजरने वाले सम्बंधित अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
--------------
बुजर्गो ने लगवाया कोरोना का टीका
फोटो.इगलास में सीएचसी पर सोमवार को कारोना का टीका लगवाते बुजुर्ग
इगलास। कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को बुजुर्गो में कोरोना का टीका लगवाया। सुबह से ही टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया तो पहले बुजर्गो के रजिस्ट्रेशन किये गये कुल 105 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमे से 103 का टीकाकरण किया गया। टीका लगवाने के बाद कुछ समय आराम के बाद कोई परेशानी नहीं हुई तो सभी बुजर्गों को स्वस्थ्य होने पर घर जाने दिया हैं। हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज चतुर्वेदी ने बताया गया है कि सोमवार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। लोग आकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।