Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsInvestigation Launched into Missing Soil at Gular Road and Shaktinagar Ponds Under Amrit Scheme

तालाबों से मिट्टी खुदाई के मामले में नगर आयुक्त ने बैठाई जांच

Aligarh News - अलीगढ़ में अमृत योजना के तहत गूलर रोड और शक्तिनगर पोखर की खुदाई हो रही है। पार्षदों ने मिट्टी गायब होने का मुद्दा उठाया था। नगर आयुक्त ने जांच के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है, और रिपोर्ट सात दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 8 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on

-अमृत योजना के तहत गूलर रोड व शक्तिनगर पोखर को किया जा रहा गहरा -पार्षदों ने बोर्ड बैठक में पोखर की खुदाई के बाद मिट्टी गायब होने का उठाया था मुद्दा

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

तालाबों के सौंदर्यीकरण को लेकर अमृत योजना के तहत खुदाई करा रहा है। पार्षदों ने बोर्ड बैठक में मिट्टी चोरी होने का मुद्दा उठाया था, जिसको लेकर जांच की मांग की थी। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने मिट्टी गायब होने के मामले में अपर नगर आयुक्त राकेश यादव व एई सिब्ते हैदर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। सात दिन में रिपोर्ट आएगी।

शक्तिनगर व गूलर रोड पोखर की मौजूदा समय में खुदाई काम चल रहा है। दोनों पोखरों की मिट्टी कहां चली गई इसका मुद्दा पार्षदों ने उठाया था। मामले में जांच की मांग की थी। जिसको लेकर जांच बैठा दी गई है। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि खुदाई करने वाली एजेंसी अगर जांच में दोषी मिली तो रिकवरी कराई जाएगी। संस्था से काम भी वापस ले लिया जाएगा। पार्षदों ने इसका मुद्दा उठाया था। शक्तिनगर व गूलर रोड पोखर की मौजूदा समय में खुदाई काम चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें