गंभीर धाराओं पकड़ने के बजाय शांति भंग में भेजा जेल
Aligarh News - ---इगलास के गांव नारायणपुर के पीड़त परिवार ने एसएसपी कार्यालय में लगाई गुहार ...
---इगलास के गांव नारायणपुर के पीड़त परिवार ने एसएसपी कार्यालय में लगाई गुहार
--कहा कि आठ लोगों ने घर में घुसकर की थी मारपीट, फट गए सभी के सर
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर में बीते दिनों हुए विवाद को लेकर मामला गर्मा गया गया है। पीड़ित परिवार के द्वारा दरोगा के द्वारा की गई कार्यवाही से नाराज होकर एसएसपी ऑफिस में मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि उनके परिवार के युवक का किसी बात को लेकर गांव के ही युवक से कहा सुनी ही गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडों और फरसों से लैस होकर उनके घर मे घुसकर मारपीट की। साथ ही उनके घर मे मौजूद महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। महिलाओं के सिर भी फट गए। लगभग आठ लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई। इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गयी तो पुलिस के द्वारा गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिये। एक आरोपी को पुलिस ने रास्ते मे छोड़ दिया बाकी 2 को मुकदमे में पंजिकृत धाराओं में न भेजकर शांति भंग में जेल दिया। वहीं पूरे मामले पर कोतवाल इगलास प्रदीप कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उक्त घटना में आरोपी पक्ष भी घटना में घायल हो गया है। जिसका इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बाकी पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।