Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsIIA Aligarh Chapter to Host Second Industrial Job Fair on December 29

आईआईए अलीगढ चैप्टर लगाएगा दूसरा इंडस्ट्रियल रोजगार मेला

Aligarh News - आईआईए अलीगढ़ चैप्टर 29 दिसंबर को तालानगरी स्थित वाइट सेल्स में दूसरा इंडस्ट्रियल रोजगार मेला आयोजित करेगा। इस आयोजन में सांसद सतीश गौतम और विधायक मुक्ता राजा मुख्य अतिथि होंगे। 50 से अधिक इंजीनियरिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 27 Dec 2024 07:05 PM
share Share
Follow Us on

आईआईए अलीगढ चैप्टर लगाएगा दूसरा इंडस्ट्रियल रोजगार मेला -29 दिसंबर को तालानगरी स्थित वाइट सेल्स में होगा आयोजन

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। आईआईए अलीगढ़ चैप्टर दूसरा इंडस्ट्रियल रोजगार मेले का आयोजन 29 दिसंबर को तालानगरी स्थित वाइट सेल्स में आयोजित करने जा रहा है। आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम और विशिष्ट अतिथि शहर विधायक मुक्ता राजा होंगी। सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक लगने वाले जॉब फेयर के लिए आईआईए ने 50 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज और आईटीआई को अपने स्टूडेंट्स को यहाँ बुलाने के लिए आमंत्रित किया है। फेयर में डिफेन्स कॉरिडोर से जुडी कंपनी प्रिसिशन एडवांस सिस्टम, दीप एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड, एक्सपोर्ट और हार्डवेयर सेक्टर से जुडी बजाज लॉक्स, हैरिसन लॉक ,डोर सेफ इंडस्ट्रीज , क्राउन ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज ,वेस्टल इंडस्ट्रीज , राजीव मेटल इंडस्ट्रीज , क्राउन हार्डवेयर , ग्लोब एक्सपोर्ट्, वाइट सेल्स है। इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़ी जीइस डब्लू इंटरप्राइजेज, कियान इंटरप्राइजेज, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की रसिक इंफ़्रा ,आर्ची इंडिया और ऑटोमोबाइल उद्योग से पवना इंडस्ट्रीज शामिल है। आईआईए के चैप्टर चेयरपर्सन मनीष बंसल ने बताया की यह मुहिम सही रोजगार और अनेक कम्पनियों को सही कामगार दिलाएगी। सचिव अलोक झा ने बतया की यह आईआईए द्वारा लगाया जा रहा दूसरा जॉब फेयर है और इसका आयोजन आईआईए दो वर्ष बाद करता है। इस जॉब फेयर के लिए उम्मदवारो और कम्पनियो का पंजीकरण निशुल्क है। रोजगार मेले के आयोजन का पूर्ण कार्यक्रम संभव जैन ने किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें