Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsIglaas ------ Gonda BDO and ADO reprimanded

इगलास------गोंडा बीडीओ व एडीओ को लगाई फटकार

Aligarh News - --त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं ---इगलास तहसील के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 9 April 2021 09:10 PM
share Share
Follow Us on

--त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं

---इगलास तहसील के दोनों ब्लॉकों में एडीएम वित्त और एसडीएम ने किया निरीक्षण

--पंचायत निर्वाचन के कार्य में लापरवाही दिखने पर जताई नाराजगी

फोटो...इगलास ब्लॉक में शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते एडीएम वित्त विधान जयसवाल

इगलास। त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एडीएम वित्त और एसडीएम ने विकास खंडों का निरीक्षण किया। एडीएम ने गोंडा बीडीओ व एडीओ द्वारा पंचायत निर्वाचन के कार्य में लापरवाही करने पर नाराजगी जताई। कार्यवाही की चेतावनी दी। एडीएम वित्त विधान जयसवाल ने कहा कि इगलास में मंडी के स्थान पर शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में स्ट्रांगरूम व मतगणना होगी। गोंडा में लगसमा इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम व मतगणना की जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने एसडीएम कुलदेव सिंह, तहसीलदार सौरभ यादव के साथ गोंडा व इगलास ब्लॉक का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, मतदान टोलियां रवानगी स्थल बनाए गए विद्यालय और ब्लॉक पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आरओ, एआरओ एवं बीडीओ के साथ बैठक की। जिसमें आरो हैंडबुक पढ़ने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सेक्टर रूट चार्ट, संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों का ब्यौरा व निरीक्षण, पोलिंग पार्टी को चुनाव सामग्री, मतदान होने के पश्चात स्ट्रांग रूम में मतपत्र रखने के लिए बूथ वाइज व्यवस्था ,पोलिंग पार्टी के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी, शौचालय की व्यवस्था तथा उम्मीदवारों का आवेदन ऑनलाइन विवरण भरने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर व कर्मचारी की तैनाती करते हुए प्रशिक्षण किया जाए। जिससे उम्मीदवारों का नामांकन पत्र, शपथ पत्र स्कैन कर ऑनलाइन किया जा सके। इसके साथ ही एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें