Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsHistoric Appointment First Female Vice-Chancellor at Aligarh Muslim University in 2024

अलीगढ़ मुस्लिम विवि को मिली पहली महिला कुलपति

Aligarh News - अलीगढ़ मुस्लिम विवि को मिली पहली महिला कुलपति अलविदा 2024 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 21 Dec 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ मुस्लिम विवि को मिली पहली महिला कुलपति अलविदा 2024

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता

साल 2024 खत्म होने वाला है। इस वर्ष कुछ ऐतिहासिक चीजें हुई हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विवि को इसी वर्ष विवि पहली महिला कुलपति मिलीं। जो एएमयू के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ था। प्रख्यात मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर नईमा खातून का विवि की बागडोर सौंपी गई।

प्रोफेसर नईमा खातून, जो जुलाई 2014 से एएमयू की महिला कॉलेज की प्रिंसिपल रह चुकी हैं। मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर और अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र नैदानिक, स्वास्थ्य, व्यावहारिक सामाजिक और आध्यात्मिक मनोविज्ञान है। वह अक्टूबर 2015 से सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग, एएमयू की निदेशक भी रही। राजनीतिक मनोविज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज, दिल्ली और एएमयू में काम किया। वह अगस्त 1988 में लेक्चरर, अप्रैल 1998 में एसोसिएट प्रोफेसर और जुलाई 2006 में प्रोफेसर बनीं। उन्होंने एक शैक्षणिक वर्ष के लिए रवांडा के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में भी पढ़ाया।

विदेशी विवि का किया है दौरा

प्रोफेसर नईमा खातून ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया और शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं। साथ ही व्याख्यान देने के लिए यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया के कई विश्वविद्यालयों का दौरा किया है। छह पुस्तकों का लेखन, सह-लेखन और संपादन भी किया है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की पत्रिकाओं में कई पत्र प्रकाशित करने के बाद उन्होंने 15 पीएचडी थीसिस और बड़ी संख्या में शोध प्रबंधों का पर्यवेक्षण किया है। उन्हें शैक्षिक प्रशासन में भी काफी अनुभव है। उन्होंने इंदिरा गांधी हॉल और अब्दुल्ला हॉल में प्रोवोस्ट (दो बार) और डिप्टी प्रॉक्टर के रूप में कार्य किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें