Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsHina Kumari Secures 7th Rank in District with 93 Marks Aspires to Join Police

--पुलिस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है हिना

Aligarh News - हिना कुमारी, श्री लहरी सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज की दसवीं कक्षा की छात्रा, ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान हासिल किया। हिना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनो को दिया। वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 26 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
--पुलिस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है हिना

--93 प्रतिशत अंक पाने वाली छात्रा हिना ने जिले सातवां स्थान प्राप्त किया फोटो...02---93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले सातवां स्थान प्राप्त करने वाली हिना कुमारी अपने माता-पिता के साथ।

जट्टारी। श्री लहरी सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज घांघोली में कक्षा दसवीं की छात्रा हिना कुमारी पुत्री महेश कुमार निवासी चांदपुर खुर्द जनपद मथुरा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया। हिना कुमारी के पिता महेश कुमार एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। माताजी पिंकी देवी ग्रहणी हैं। छात्रा हिना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनो को दिया है। कहा कि इन्हीं के सफल नेतृत्व में आज ये सफलता मिली। भविष्य में पुलिस में भर्ती होकर बड़ा अधिकारी बनकर देश सेवा करना उनका लक्ष्य है।

-----------

0-साक्षी ने गांव बाजिदपुर का नाम किया रोशन

फोटो..03 इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में छठवां स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी अपनी मां के साथ।

जट्टारी। श्री लहरी सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज घांघोली में टप्पल के गांव बाजिदपुर की रहने वाली छात्रा साक्षी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में छठवां स्थान प्राप्त किया है। साक्षी के पिता कन्हैयालाल शर्मा किसान हैं। मां राजबाला देवी ग्रहणी हैं। साक्षी दो बहनो व एक भाई में सबसे बड़ी हैं। साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। साक्षी का सपना है कि आईपीएस अधिकारी बनकर देश सेवा करे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय की तीन छात्राओं ने जनपद में स्थान हासिल किया हैं। जिसके पीछे विद्यालय के समस्त शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें