Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़High school 80 40 and 64 85 of Inter result in Hathras

हाथरस में हाईस्कूल का 80.40 व इंटर का 64.85 फीसद रहा परिणाम

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर को जारी कर दिये गए। हाईस्कूल में कुल 1503 बालक व 9760 बालिकाओं सहित कुल 24797 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 13369 बालक व 9182...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 27 June 2020 01:30 PM
share Share

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर को जारी कर दिये गए। हाईस्कूल में कुल 1503 बालक व 9760 बालिकाओं सहित कुल 24797 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 13369 बालक व 9182 बालिकाओं सहित 22551 ने परीक्षा दी। जिसमें से 10272 बालक व 7858 बालिकाओं सहित कुल 18130 परीक्षार्थी पास हुए। जिले का परीक्षा परिणाम 80.40 फीसद रहा। बालक 76.83 तथा बालिका 85.58 फीसद पास हुई। पिछले साल 2019 में परीक्षा परिणाम 76.42 फीसद था। वहीं इंटरमीडिएट में 15659 बालक व 8938 बालिका पंजीकृत थी। कुल 24597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 15518 बालक व 8827 बालिकाओं सहित कुल 24345 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पास होने वालों में 9225 बालक व 6562 बालिका शामिल रही। कुल 15787 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की। जिले का परीक्षा परिणाम कुल 64.85 फीसद रहा। जबकि पिछले साल 48.62 फीसद परीक्षा परिणाम रहा। प्रदेश की इंटरमीडटए की टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची में सादाबाद के जे के तामसी इंटर कॉलेज की छात्रा काजल सातवें स्थान पर रही। छात्रा ने 600 में से 566 अंक प्राप्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें