स्वास्थ्य सेवाएं अस्पताल से लेकर गलियों तक लापता
स्वास्थ्य सेवाएं अस्पताल से लेकर गलियों तक लापता फोटो...अकराबाद में स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार...
स्वास्थ्य सेवाएं अस्पताल से लेकर गलियों तक लापता
फोटो...अकराबाद में स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए जाते देहात क्षेत्र के मरीज
फोटो..अकराबाद क्षेत्र के कस्बा विजयगढ़ के पीएससी केंद्र पर इलाज के इंतजार में बैठे लोग
अकराबाद। केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार कोरोना काल में गांव देहातों में कोविड-19 की जांच एवं टीकाकरण के साथ गरीब मजदूर एवं बेसहारा लोगों की मददगार बनने का दावा कर रही हैं। वही सरकारी अस्पतालों का स्टाफ के अभाव में लोग मायूस होकर लौट रहे हैं। इसी क्रम में सरकार का दावा है कि वह आशा एवं एएनएम के द्वारा कोरोना महामारी में लोगों की देखरेख एवं दवाई वितरण कराने का अल्टीमेटम हवा हवाई रहा है। लोगों का कहना है कि महामारी के भय के कारण वह अपनी कोरोना जांच के साथ टीकाकरण एवं उपचार कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में जा रहे हैं। वही स्टाफ लापता होने के कारण काफी देर तक अस्पताल के डॉक्टरों का इंतजार कर वापस लौट आते हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है आशा वर्करों एवं एएनएम द्वारा आमजन को घर-घर कोविड-19 की जांच एवं दवाएं वितरण कराने का काम कर रही है जो कि दूर-दूर तक स्वास्थ्य सेवाएं लापता होने के कारण लोगों को मजबूर होकर देहात के निजी डाक्टरों के साथ जिले के प्राइवेट अस्पतालों में जाकर अपनी जांच एवं उपचार कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ विकास रघुवंशी ने बताया सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों का अभाव है अधिकतर डॉक्टर कोविड अस्पतालों में तैनात किए गए जिसके चलते सीएचसी एवं पीएचसी केंद्रों पर ओपीडी बंद पड़ी हुई है।
क्षेत्र में कोरोना महामारी के चलते लोग भयभीत हैं। वहीं सरकार की सुविधाएं लापता होने के कारण लोगों को समय से इलाज नहीं मिल रहा और ना ही जांच हो रही जिसके चलते लोग निजी डाक्टरों पर अपना उपचार कराने पर मजबूर हैं। शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। -----गौरव अग्रवाल, विजयगढ़।
फोटो नंबर 120
हिमांशु कोडियागंज का कहना है कि कोरोनावायरस के दौरान क्षेत्र में सरकार की सुविधाएं हवा हवाई बनी हुई है सरकार के सभी दावे नाकाम नजर आ रहे हैं लोग अपना इलाज निजी डॉक्टर से कराने पर मजबूर है सरकारी अस्पताल में कभी तो ताले तो कभी स्टाफ गायब रहता है जिससे लोगों को सरकार की सुविधाएं पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।