Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Good news work on rain water harvesting will be done in Nagar Panchayats for 2 5 crores

अच्छी खबर: नगर पंचायतों में ढाई करोड़ से रैन वाटर हार्वेस्टिंग पर होंगे काम

अच्छी खबर: नगर पंचायतों में ढाई करोड़ से रैन वाटर हार्वेस्टिंग पर होंगे काम ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 16 March 2021 08:01 PM
share Share

नवसृजित नगर पंचायतों सहित जिलेभर की नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सहित कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे। 15वें वित्त आयोग से जारी बजट के तहत गौशालाओं से निकलने वाले गोबर से लकड़ी तैयार करने सहित सीवरेज व ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के कार्य कराए जाएंगे।

जिले में अब कुल 15 नगरीय निकाय है। इसमें, नगर निगम, दो नगर पालिका व 12 नगर पंचायतें है। इनमें मडराक, पिसावा व चंडौस नवृसजित नगर पंचायतें हैं। पिछले साल ही शासन स्तर से इनके गठन की घोषणा हुई थी। अब पिछले दिनों शासन स्तर से तीनों नव सृजित पंचायतों में भी ईओ समेत अन्य कर्मियों के पद स्वीकृत कर दिए गए थे। डीएम चंद्रभूषण सिंह की ओर से तत्काल तीनों पंचायतों में ईओ तैनात कर दिए गए है। वहीं 15वें वित्त में बजट भी जारी हो चुका है। इसमें मडराक को सबसे अधिक 66.95 लाख की धनराशि मिली थी। अब 15वें वित्त से प्राप्त बजट की पहली किश्त के लिए नई नगर पंचायतों ने अपने-अपने यहां कराए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव तैयार किए हैं। नए वित्तीय वर्ष मे यह कार्य शुरू होंगे।

0-कहां-क्या प्रस्ताव

0-चंडौस

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट-29.69 लाख

डस्टविन-3.5 लाख

ड्रिकिंग वाटर-4.60 लाख

0-चंडौस

रेन वाटर हार्वेस्टिंग-12.35 लाख

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट-55.49 लाख

0-पिसावा

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट-20.77 लाख

डस्टविन-3.5 लाख

ड्रिकिंग वाटर-4.60 लाख

0-किसको-कितना मिला है बजट

15वें वित्त में नव सृजित पंचायतों में मडराक को सबसे अधिक 66.95 लाख का बजट मिला है। वहीं, पिसावा को 27.13 लाख दिए गए है। चंडौस को 32.20 लाख की धनराशि दी गई है। इसी तरह अतरौली को 1.42 करोड़, खैर को 1.06 करोड़, बेसवां को 22.95 लाख, छर्रा को 59.72 लाख, हरदुआगंज को 41.02 लाख, जलाली को 57.35 लाख, जट्टारी को 47.03 लाख, कौड़ियागंज को 36.93 लाख, पिलखना को 34.27 लाख व विजयगढ़ को 27.29 लाख का बजट मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें