18 फरवरी से शुरु हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में जुटा तंत्र
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने में लगे हुए...
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने में लगे हुए हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 1.16 लाख छात्र छात्राएं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 60 हजार, जबकि इंटरमीडिएट में 56 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए जिले में 155 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा अतरौली में 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर अधिकारियों की विशेष तौर पर निगरानी रहेगी। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे, इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट भी कालेजों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे। इसके साथ ही ब्लाक स्तर पर भी सचल दलों का गठन किया गया है। जो परीक्षा के दौरान लगातार निगरानी करेंगे। 96 केंद्र हैं अति संवेदनशील व संवेदनशील जिले के 96 परीक्षा केंद्रों को विभाग ने इस साल संवेदनशील व अति संवेदनशील की सूची में शामिल किया है। 65 संवेदनशील हैं और 31 केंद्रों को अति संवेदनशील की सूची में रखा गया है। अतरौली ब्लाक के 49 परीक्षा केंद्र में से 38 केंद्र संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों की सूची में शामिल हैं। वहीं गभाना में आठ, इगलास में 14, खैर में 16 और कोल ब्लाक में 20 केंद्रों को संदिग्ध मानते हुए संवेदनशील व अति संवेदनशील की सूची में रखा गया है।
किस ब्लाक में कितने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील
ब्लाक - संवेदनशील - अति संवेदनशील अतरौली - 19 - 19गभाना - 7 - 01इगलास - 10 - 04खैर - 10 - 06कोल - 19 - 01वर्जन:परीक्षाएं शुरू होने से पहले केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके। सभी केंद्र अधीक्षकों को सख्त निर्देश हैं कि कोई भी विरोधी गतिविधि बिल्कुल भी न हो। गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।