गभाना
Aligarh News - लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल गभाना। क्षेत्र में दिन दहाड़े मैक्स
लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गभाना। क्षेत्र में दिन दहाड़े मैक्स गाड़ी की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने मौके से लूट की मैक्स गाड़ी भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की दोपहर 2 बजे करीब क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी रवि पुत्र सत्यवीर सिंह ने थाना में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। रवि ने बताया था, कि अपनी मैक्स गाड़ी से भूसी खाली कर खेरेश्वर मील जा रहा था। जैसे ही वह गाड़ी लेकर बाजार से होकर लक्ष्मी इंटर कॉलेज के पास पहुंचा। तभी पीछे से टेंपो में सवार हरेंद्र पुत्र गणेश पाल निवासी गोकुलपुर और एक अज्ञात व्यक्ति आये और गाड़ी के सामने टेंपो लगाकर रुकवा लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता इतनी देर में ही गाड़ी की खिड़की खोल कर चाभी छीन ली और उसे धक्का देकर गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी लूटकर ले गए। पीड़ित ने तुरंत ही अपने साथ घटित घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर लूट के आरोपी हरेंद्र पुत्र गनेशपाल मैक्स गाड़ी के साथ गिरफ्तार रविवार को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।