Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFree Health Camp Organized by AMU Business Administration Department in Aligarh

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Aligarh News - एएमयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने दवाखाना तिब्बिया कॉलेज के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसका उद्देश्य चिकित्सा देखभाल को सुलभ बनाना, शीघ्र निदान को बढ़ावा देना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 9 Dec 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अलीगढ़। एएमयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (डीबीए) ने दवाखाना तिब्बिया कॉलेज (डीटीसी) के सहयोग से डीटीसी के रिटेल आउटलेट इलाज-ए-कामिल में एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसका उद्देश्य सुलभ चिकित्सा देखभाल प्रदान करना, शीघ्र निदान को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक कल्याण में सुधार करना था। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर आसिफ हसन, अध्यक्ष, कार्डियोलॉजी विभाग, जेएन मेडिकल कॉलेज ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता और स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने में इस प्रकार की महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर हसन ने विभिन्न विभागों के साथ डीबीए के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की और मेट्रोपोलिस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भागीदारी की सराहना की।

0-एएमयू शिक्षक ने राष्ट्रीय कार्यशाला में व्याख्यान दिया

अलीगढ़। एएमयू के यूनानी चिकित्सा संकाय के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज में निस्वान वा कबालत (स्त्री एवं बाल रोग विभाग) में सहायक प्रोफेसर डॉ. फहमीदा जीनत ने राष्ट्रीय कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम में वक्ता के रूप में भाग लिया। भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (एनसीआईएसएम) का यह कार्यक्रम बेंगलुरु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन (एनआईयूएम) में आयोजित किया गया।

0-एएमयू गर्ल्स स्कूल में डा शारिक का स्वास्थ्य और कल्याण पर व्याख्यान

अलीगढ़। एएमयू के गर्ल्स स्कूल में विश्वविद्यालय स्वास्थ्य सेवा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारिक अकील द्वारा स्वास्थ्य देखभाल की समस्याओं पर एक व्याख्यान दिया गया। प्रिंसिपल, आमना मलिक, शिक्षण और गैर-शिक्षकों के साथ टीचिंग स्टाफ व छात्र जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए।

डॉ. शारिक अकील ने मोबाइल फोन के सुरक्षित उपयोग पर बहुमूल्य सुझाव साझा किए और छात्रों से अच्छी आदतें विकसित करने का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें