महावीरगंज मार्केट बंद होने से खाद्यान्न की पैदा हो जाएगी किल्लत
-जिले की सभी तहसीलों व शहर के रिटेलर खरीदकर ले जाते हैं सामानउन के दौरान थोक किराना मंडी बंद रही तो जिले में खाद्य वस्तुओं की किल्लत पैदा हो जाएगी। व्यापारियों ने नुमाइश मैदान में सामान ले जाकर बेचने...
प्रशासन ने लॉक डाउन में भीड़ कम करने के लिए थोक किराना मंडी महावीर गंज, छिपेटी व कनवरीगंज को बंद कर दिया है। व्यापारियों को नुमाइश मैदान में सामान बेचने के लिए कहा गया है। लेकिन व्यापारियों ने प्रशासन के आदेश को नहीं माना और सामान बेचने नहीं पहुंचे। इससे पहले दिन व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। पहले दिन नुमाइश मैदान सामान खरीदने पहुंचे लोग निराश लौट गए। नुमाइश मैदान से वापस लौटे व्यापारी-नुमाइश मैदान में दुकान लगने की सूचना पर रिटेल दुकानदार नुमाइश मैदान में सामान लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां पर थोक व्यापारी दुकान लेकर नहीं पहुंचे थे। विक्रम कालोनी में किराने की दुकान करने वाले शंकर कुमार ने बताया कि नुमाइश मैदान में सामान लेने गए थे, लेकिन दुकानें नहीं लगी थी। महावीर गंज में दुकानें बंद हैं इससे सामान की किल्लत पैदा हो जाएगी। गलियों की दुकानों में नहीं पहुंचेगा सामान -थोक मंडी से ही गली व मोहल्लों की दुकानों में भी सामान पहुंचता है। मसाला, चीनी, चायपत्ती, आटा, दाल चावल, रिफाइंड, सरसो तेल, ड्राईफ्रूट्, हल्दी, धनिया, मिर्च, साबुन तेल व जनरल आईटम छिपेटी व महावीर गंज में मिलते हैं। यहां बंदी अधिक दिन रही तो लॉक डाउन में सामान की समस्या बढ़ जाएगी। सभी तहसीलों से रिटेल दुकानदार यहीं से सामान मंगाते हैं। 36 लाख की आबादी को जाता है राशन -महावीर गंज, छिपेटी व कनवरी गंज मार्केट से जिले की 36 लाख से अधिक आबादी को खाद्य पदार्थों की आपूर्ति होती है। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचल में भी यहीं से सामान जाता है। खैर, इगलास, गभाना, अतरौली, कोल समेत अन्य स्थानों को सामान की आपूर्ति होती है। बोले व्यापारीथोक किराना मंडी को एकदम बंद करना उचित नहीं है। प्रशासन को व्यापारियों के साथ बैठक करनी चाहिए थी। रिटेलरों को सामान नहीं मिलेगा तो आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो जाएगी। प्रशासन अपने फैसले पर दोबारा विचार करे। थोक मंडी को एक दिन की बंदी के अंतराल पर भी खोल सकते हैं। राजा सहपऊ, थोक किराना व्यापारी महावीर गंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।