Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFive thousand will meet the Panchayat fund on the death of the poor

गरीब की मृत्यु पर पंचायत निधि से मिलेंगे पांच हजार

Aligarh News - अलीगढ़ जिले में गरीब व निराश्रित परिवारों में मृत्यु होने पर ग्राम पंचायत निधि से पांच हजार रुपये मदद के तौर पर तत्काल दिए जाएं। साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपये दिए जाने के लाथार्थियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 21 May 2021 04:12 AM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ जिले में गरीब व निराश्रित परिवारों में मृत्यु होने पर ग्राम पंचायत निधि से पांच हजार रुपये मदद के तौर पर तत्काल दिए जाएं। साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपये दिए जाने के लाथार्थियों का चिन्हीकरण जल्द किया जाए। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ब्लॉक सचिवों को दिए।

डीएम अलीगढ़ निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल द्वारा विकास भवन के सभागार में विकास खंड अतरौली, गंगीरी, बिजौली, धनीपुर और इगलास के पंचायत सचिवों, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सीडीओ खंडेलवाल ने गांवो में निगरानी समितियों को क्रियाशील बनाने, ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर सफाई व सेनिटाइजेसन अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपये दिए जाने हेतु पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण जल्द किया जाए। वहीं गरीब व निराश्रित परिवारों में मृत्यु होने पर ग्राम पंचायत निधि से 5000/- दिए जाने के पंचायत निधि का प्रयोग किया जाए यह भी निर्देश दिए। गांव में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने, मनरेगा आदि के कार्यों में भी तेजी लाई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें