फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान स्वाह
Aligarh News - अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात फर्नीचर शोरूम...
बन्नादेवी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात फर्नीचर शोरूम में आग लग गई। जिसमें शोरूम में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया। दमकल ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
क्षेत्र के ही सराय नबाव निवासी अनिल श्रीवास्तव का कपिल ट्रेडर्स के नाम से बाहरद्वारी युसूफगंज फर्नीचर शोरूम है। शोरूम स्वामी के अनुसार सोमवार रात शोरूम बंद कर गए थे। मंगलवार को बाजार में साप्ताहिक अवकाश था। रात करीब एक बजे उन्हें स्थानीय लोगों ने शोरूम में आग लगने की जानकारी दी। स्थानीय लोगों के साथ ही दो दमकल ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगी आग को बुझाया। उन्होंने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। आग मे करीब शोरूम में रखा करीब लाखों रुपये के फर्नीचर, गद्दे आदि सामान जलकर राख हो गए। इंस्पेक्टर बन्नादेवी धीरेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगना बताया गया है, फिर भी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।