मिलावट पर वार: 750 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, 2600 लीटर सरसों तेल सीज
अलीगढ़ में एफडीए की टीम ने मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। 750 किलो मिलावटी पनीर नष्ट किया गया और 2600 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया। यह पनीर दिल्ली की आपूर्ति के लिए था। टीम ने मिठाई और अन्य...
मिलावट पर वार: 750 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, 2600 लीटर सरसों तेल सीज -एफडीए टीम ने तालसपुर, गभाना, जट्टारी क्षेत्र में की कार्यवाही
-मिलावटी पनीर की दिल्ली की जानी थी आपूर्ति, नमूने भी लिए गए
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। रोशनी के त्योहार को मिलावटखोर मिलावटी त्योहार बनाने से चूक नहीं रहे हैं। शनिवार को एफडीए की टीम ने मिलावट पर वार करते हुए बड़ी कार्यवाही की। टीम ने तालसपुर, गभाना, जट्टारी क्षेत्र में 750 किलो मिलावटी पनीर नष्ट कराते हुए 2600 लीटर सरसों तेल सीज किया। मिलावटी पनीर की आपूर्ति दिल्ली की जानी थी। इसके अलावा मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए।
दीपावली के त्योहार पर मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए डीएम विशाख जी. के निर्देश पर एफडीए द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के नेतृत्व में टीम ने रामघाट रोड पर तालसपुर बंबा के पास एक मेटाडोर को रूकवया। ट्रक में प्लास्टिक के ड्रमों में सरसों का तेल भरा हुआ मिला। टीम द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि तेल संभल स्थित सिंघल ऑयल मिल का है। टीम ने ट्रमों में रखा 2600 लीटर सरसों तेल सीज कराया। विभाग के अनुसार सीज कराए गए तेल की कीमत तीन लाख से अधिक है। दूसरी कार्यवाही टीम ने गभाना के सुदेशपुर में सिराज अली के कारखाने पर की गई। यहां करीब पांच कुंतल पनीर को गड्ढ़ा खोदकर नष्ट कराया गया। तीसरी कार्यवाही जट्टारी के सहजपुरा क्षेत्र में की गई। यहां से वाहन संख्या यूपी 81-डीटी-9188 से करीब ढाई कुंतल पनीर दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया। पनीर की आपूर्ति सहजपुरा निवासी अफसर खान द्वारा करवाई जा रही थी। टीम ने सारा पनीर नष्ट कराया।
0-दूध, दही, बूरा सहित मिठाईयों के भरे गए नमूने
एफडीए की टीम ने शहरी क्षेत्र में मिठाई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए। जनकपुरी स्थित केशव दूध भंडार से दही, मिश्रित दूध, रामघाट रोड स्थित कुंजीलाल स्वीट्स से रसमलाई, रेलवे स्टेशन रोड स्थित जलाली स्वीट्स से बूरा, चॉकलेट बर्फी, काला जाम का नमूाना भरा गया।
0-मोबाइल वैन से खोवा मंडी में की गई जांच
एफडीए की मोबाइल वैन से शनिवार को अचलताल स्थित खोवा मंडी से खोवा के नमूने भरे गए। यहां दुकानों से खोवा मंगवाकर एफडीए अधिकारियों ने हाथों-हाथ मोबाइल वैन में जांच करवाई।
0-वर्जन
मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। मिलावट करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलेभर में पांच टीमें कार्यवाही कर रही हैं।
-दीनानाथ यादव, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।