मिलावट पर वार: 60 किलो मिठाई नष्ट व 50 लीटर सरसों तेल सीज
अलीगढ़ में दीपावली पर मिलावटी मिठाइयों से लोगों को बचाने के लिए एफडीए ने अभियान चलाया। टीम ने 60 किलो मिठाई नष्ट की और 50 लीटर सरसों का तेल सीज किया। विभिन्न स्थानों से मिठाई और दालसेब के नौ नमूने भी...
मिलावट पर वार: 60 किलो मिठाई नष्ट व 50 लीटर सरसों तेल सीज -एफडीए की टीम ने कृष्णाटोला में मिठाई गोदाम पर की कार्यवाही
-शहर से लेकर देहात तक मिठाई, दालसेब आदि के नौ नमूने भरे
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। दीपवाली पर लोगों को मिलावटी मिठाइयों से दूर रखने के लिए एफडीए का अभियान जारी है। सोमवार को टीम ने छापेमारी करते हुए 60 किलो मिठाई नष्ट कराई। इसके अलावा 50 लीटर सरसों तेल को सीज किया गया। टीम ने शहर से लेकर देहात तक मिठाई, दालसेब आदि के नौ नमूने भरे।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय दीनानाथ के निर्देश पर एफडीए की टीम ने छर्रा रोड, अतरौली स्थित माया ट्रेडिंग कंपनी पर सरसों तेल का नमूना भरते हुए 50 लीटर तेल सीज कराया। इसके अलावा कासिफ व आमिर बूरे वाले के यहां से चीनी के खिलौनों के नमूने भरे गए। मुकुंदपुर, आगरा रोड स्थित सांवरिया स्वीट्स एंड फैमिली ढाबा के यहां से छैना रसगुल्ला का नमूना लिया गया। सासनीगेट क्षेत्र स्थित पहलवान स्वीट्स के यहां से खोवा व बर्फी का नमूना लिया गया। इसे अलावा टीम ने कृष्णा टोला स्थित स्वागत दालसेब के गोदाम चॉकलेट बर्फी, खोवा, दालसेव का नमूना लेते हुए 60 किलो मिठाई नष्ट कराई गई।
0-नकली खोवे की धरपकड़ को लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी
-एफडीए अफसर मैक्स पिकअप का करते रहे इंतजार, र्स्कापियो से चला गया माल
अलीगढ़। शहर से लेकर देहात नकली खोवा पकड़ने के लिए लगातार दूसरे दिन यानि शनिवार को भी छापेमारी की गई। चैकिंग के दौरान टीम नकली खोवे से लदी मैक्स पिकअप का ही इंतजार करती रह गई। वहीं माल की आपूर्ति एक र्स्कापियो के कार के कर दी गई। एफडीए की टीम ने बीते दिनों शहर की प्रमुख खोवा मंडी अचलताल पर तड़के चार बजे छापेमारी की थी। इस दौरान एक गाड़ी में लदे खोवे को भी नष्ट कराया था। अब एफडीए अधिकारी इस तरह का खोवा तैयार करने वाले स्थानों पर पहुंचने में जुट गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अधिकतर इस तरह का खोवा मैक्स पिकअप गाड़ी में रखकर लाया जाता है। अब चैकिंग के चलते वाहन बदलने की जानकारी मिली है। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।