Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFDA Bans Open Kuttu Flour Sales Ahead of Mahashivratri to Prevent Food Poisoning

व्रत में खाए जाने वाले खुले कुट्टू के आटे की बिक्री पर रोक

Aligarh News - महाशिवरात्रि के अवसर पर एफडीए ने खुला कुट्टू का आटा बेचने पर रोक लगा दी है। दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल ब्रांडेड पैकिंग आटा ही बेचें। पिछले साल कई जनपदों में कुट्टू के आटे के सेवन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 23 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
व्रत में खाए जाने वाले खुले कुट्टू के आटे की बिक्री पर रोक

-महाशिवरात्रि पर होती है सबसे ज्यादा बिक्री, एफडीए ने जारी किए निर्देश -बीते साल प्रदेश के कई जनपदों में इस आटे के सेवन से हुई थी फूड प्वाइजनिंग

-व्यापारियों को निर्देश, पैक्ड व फर्म का नाम लिखा हुआ कुटू का आटा ही बेचें

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। व्रत में खाए जाने वाले खुले कुट्टू के आटे की बिक्री पर एफडीए द्वारा रोक लगा दी गई है। दुकानदारों को खुले आटे को तत्काल हटा लेने के आदेश दिए गए हैं। अब दुकानों पर केवल ब्रांडेड पैकिंग आटा ही बिक्री किया जा सकेगा। लोगों को ब्रांडेड पैकिंग वाला आटा लेने या कुटटू लेकर अपने सामने आटा बनवाने की सलाह दी है।

महाशिरात्रि व्रत के चलते ज्यादातर लोग कुटटू के आटे का प्रयोग करते हैं। इससे पूड़ी, पराठा और पकौड़ी आदि बनाकर व्रत का भोजन तैयार किया जाता हे। वहीं नवरात्र में भी बड़ी मात्रा में लोगों को कुटटू के आटे की जरूरत होती है। ऐसे में बाजार में दुकानदार काफी पहले से आटा तैयार कराकर रख लेते हैं। इस दौरान सामान्यतया तापमान ज्यादा रहता है। ऐसे में आटे में फंगस होने की आशंका बढ़ जाती है। कुटटू का आटा गर्म भी होता है। ऐसे में कई लोगों की तबियत इसका प्रयोग करने पर बिगड़ जाती हैं। पूर्व में गाजियाबाद और बिजनौर में लोग कुटटू के आटे का प्रयोग करने पर बीमार हुए थे। अलीगढ़ में लगभग सभी किराना दुकानों पर कुट्टू के आटे की बिक्री की जाती है।

0-वर्जन

कुटटू का खुला आटा प्रयोग करने से कई लोगों को परेशानी होने के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे में शासन ने खुले आटे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। केवल ब्रांडेड पैकिंग वाला आटा ही प्रयोग किया जाएगा। साबुत कुट्टू लेकर खुद आटा तैयार कराना ज्यादा सुरक्षित है।

-दीनानाथ यादव, सहायक उपायुक्त, एफडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें