पिता-पुत्र की हालत में सुधार,तहरीर नहीं
Aligarh News - फॉलोअप -पोस्टमार्टम के बाद बेटी के शव को दफनाया -रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल में पिता-पुत्र

रोरावर थाना क्षेत्र के शाहजमाल में जहरीला पदार्थ पीने वाले पिता-पुत्र की हालत में सुधार है। अभी दोनों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। उधर मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद बेटी के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। वहीं,परिवार में मातम मचा हुआ है। बता दें कि शाहजमाल क्षेत्र के तेलीपाड़ा निवासी गुड्डू घर में ही भाई की राशन डीलर की दुकान में सहयोग करता है। दस साल पहले गुड्डू की शादी आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी महिला से हुई। दोनों पर सात साल की बेटी खुशी व चार साल का बेटा आहिल है। गुड्डू पत्नी पर शक करता था। इसे लेकर तीन माह पहले विवाद के दौरान गुड्डू ने मारपीट कर दी थी। तभी महिला मायके चली गई। उसका आरोप है कि रिश्ता तोड़ने के नाम पर लाखों रुपये मांगे जा रहे थे। इसके बाद उसने परिवार को खत्म करने की ठान ली थी। बीते रविवार शाम करीब पांच बजे गुड्डू ने पानी में जहर मिलाकर दोनों बच्चों को पिलाया। खुद भी पी लिया। तीनों की हालत बिगड़ने लगी। इस पर उनके भाई इरफान आदि ने तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सोमवार दोपहर को खुशी की मौत हो गई। जबकि पिता व बेटे का अभी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत में सुधार बताया गया है।
0-चार माह पहले पत्नी को किया था मारने का प्रयास
टेड़ी बगिया निवासी महिला ने मंगलवार को एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि चार माह पहले उसे भी पति ने इसी तरह जहर देकर मारने का प्रयास किया था। विवाद बढ़ने के बाद वह मायके चली गई थी। इस घटना से उसका कोई संबंध नहीं है। पीड़िता ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
0-खुशी की मौत का कारण नहीं हो सका स्पष्ट
मंगलवार को पुलिस ने खुशी के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। विसरा पिजर्व किया गया है। माना जा रहा है कि कीटनाशक दवा का सेवन किया गया है।
0-वर्जन
बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पिता-पुत्र का अभी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। अभी इस संबंध में थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई।
-मयंक पाठक,सीओ प्रथम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।