Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFarmers Empowered Through Potato Seed Production Seminar in Aligarh

आलू बीज उत्पादन में आगे आएं किसान

Aligarh News - फोटो, - गोष्ठी में विशेषज्ञों ने किसानों से साझा किए अनुभव अलीगढ़, वरिष्ठ

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on

फोटो, - गोष्ठी में विशेषज्ञों ने किसानों से साझा किए अनुभव

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मथुरा बाइपास स्थित भारतीय किसान गार्डन में शुक्रवार को आलू बीज के व्यवसाय पर गोष्ठी आयोजित की गई। एफपीओ कोमालिका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा आयोजित गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को आलू बीज उत्पादन और निर्यात से जोड़कर उनकी आय बढ़ाना था।

कार्यक्रम में सीपीआरआइ जालंधर और मेरठ के कृषि वैज्ञानिकों ने अपने अनुभव साझा किए। जालंधर के वैज्ञानिक इंजी. सुखवेंद्र सिंह ने उन्नत किस्मों के आलू बीज उत्पादन और उनकी मार्केटिंग के टिप्स दिए। एफपीओ निदेशक आरपी पचौरी ने बताया कि उन्नत किस्म के आलू की विदेशों में भारी मांग है। एफपीओ की ओर से अब तक तीन देशों में आलू का सफलतापूर्वक निर्यात किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गोष्ठी में किसानों को नए व्यापार अवसरों का लाभ उठाने और उन्नत तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इससे उन्हें न केवल आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा बल्कि, वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा का अवसर भी प्राप्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें