Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFarmers Demand Cancellation of Lease for Anand Agrochem Sugar Mill Amid Unpaid Dues

आनंद एग्रोकेम पर किसानों का बकाया, नहीं बढ़ाई जाए लीज

Aligarh News - छर्रा विधायक ठा. रविन्द्र पाल सिंह ने गन्ना मंत्री को पत्र भेजकर आनंद एग्रोकेम चीनी मिल की लीज न बढ़ाने की मांग की। क्षेत्र के किसानों का लगभग 10 करोड़ 50 लाख रुपए का बकाया है, जो अब तक भुगतान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 5 March 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
आनंद एग्रोकेम पर किसानों का बकाया, नहीं बढ़ाई जाए लीज

आनंद एग्रोकेम पर किसानों का बकाया, नहीं बढ़ाई जाए लीज -छर्रा विधायक ने गोपी लघौआ चीनी मिल की लीज न बढ़ाने को लेकर गन्ना मंत्री को दिया पत्र

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। गोपी लधौआ स्थित आनंद एग्रोकेम चीनी मिल के लीज बढ़ाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों इस मिल के लीज बढ़ाने की पत्रावली के मामले में शासन स्तर हड़कंप मच गया था। जिसके बाद गन्ना चीनी विभाग के दो अधिकारियों पर गाज भी गिरी। यह विवाद अभी भी शासन स्तर पर जारी है। ऐसे में बुधवार को छर्रा विधायक ठा. रविन्द्र पाल सिंह ने प्रदेश के गन्ना चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण को चीनी मिल की लीज नहीं बढ़ाए जाने के संबंध में पत्र सौंपा।

छर्रा विधायक के अनुसार सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष, सहकारी गन्ना विकास समिति गोपी लधौआ अकराबाद अलीगढ़ व अन्य क्षेत्रीय ग्राम प्रधान द्वारा लिखित पत्र के माध्यम से आनंद एग्रोकेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गोपी लधौआ की लीज को जनहित में न बढाये जाने के संबंध में दिया गया था। इस कंपनी द्वारा ग्राम सभा गोपी की लगभग 79.25 हेक्टेयर भूमि का पटटा (लीज) 30 वर्षों के लिए किया था। जो वर्ष 2005-06 से प्रारंम्भ होकर वर्ष 2012-13 के अंतिम सीजन के उपरांत ही बंद हो गई थी। इससे क्षेत्र के किसानों का लगभग 10 करोड़ 50 लाख रुपए बकाया रह गया है। जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया है। गन्ना किसानों के भुगतान के लिए हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। छर्रा विधायक ने गन्ना चीनी मिल मंत्री से कहा कि संज्ञान में यह भी लाना है कि आनंद एग्रोकेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गोपी की लीज को निरस्त करने के लिए तत्कालीन तीन जिला अधिकारियों द्वारा रिलीज के निरस्तीकरण की संस्तुति शासन को भेजी जा चुकी है। जनहित व किसानों के हित में देखते हुए लीज को कैंसिल कर जनहित में अन्य उद्योगों को जमीन आवंटित की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें