Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFamily of Badal Appeals to Indian Foreign Ministry for His Return from Pakistan

पाकिस्तान गए बादल के परिजन दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे

Aligarh News - अलीगढ़ निवासी बादल के परिजन गुरूवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे। बादल को 27 दिसंबर को पाकिस्तान पुलिस ने बिना वीजा गिरफ्तार किया था। उसकी जांच पाक सीबीआई कर रही है और उसे 24 जनवरी को कोर्ट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 16 Jan 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान गए बादल के परिजन दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे -अधिकारियों से मुलाकात कर बेटे को पाक से मंगाने की लगाई गुहार

-पाक सीबीआई कर रही बादल की जांच पड़ताल, 24 को कोर्ट में होगा पेश

फोटो-

अलीगढ़। अतरौली। फेसबुक पर हुए प्यार में सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंचने वाले अलीगढ़ निवासी बादल के परिजनों ने गुरूवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की। परिजनों ने अपने बेटे को वापिस भारत मंगाने की गुहार लगाई।

अतरौली के थाना बरला के अर्न्तगत गांव खिटकारी निवासी बादल को पाकिस्तान पुलिस ने 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। बादल बिना वीजा व वैध दस्तावेज के पाकिस्तान पहुंच गया था। संदिग्ध हालत में पकड़े गये बादल को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पाकिस्तान कोर्ट ने इसे पाक सीबीआई पुलिस के हवाले कर दिया। अब इसे 24 जनवरी को पेश किया जायेगा। अपने बेटे की तलाश में गये परिवार के लोग दिल्ली विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिले। बादल के पिता कृपाल सिंह ने फोन पर हुई हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान बताया कि उसके बेटे का सुराग मिल गया है। वह पाकिस्तान सीबीआई पुलिस की हिरासत में है। पाकिस्तान के कराची शहर के रहने वाले एक अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में सारे सबूत बादल के आधार कार्ड आदि पहचान पत्र फोटो ऑन लाइन भेज दिए गये हैं। पाक पुलिस द्वारा की गयी छानवीन में फेस बुक पर हुए प्रेमप्रकरण का खुलासा बादल की फेसबुक आईडी से हो गया है। फेसबुक से जुड़ी पाक युवती ने भी स्वीकार कर लिया है कि बादल से केवल दोस्त के नाम बातचीत हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें