आफताब के परिवार में ईद की खुशियां बेनूर
Aligarh News - हिन्दुस्तान विशेष: आफताब के परिवार में ईद की खुशियां बेनूर मालदीव में गुम आफताब के

मालदीव में गुम हुए अलीगढ़ के आफताब के परिवार में ईद की खुशियां बेनूर हैं। 60 दिन से परिजनों को कुछ पता नहीं चल सका है। बिना आफताब के इस ईद की सेवइयों की मिठास फीकी रहेगी। परिजनों को हर पल यही आस लगी रहती है कि उनका बेटा आया है। थाना क्वार्सी इलाके के नगला पटवारी के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें मालदीव से एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए पता चला कि बेटा आफताब (25) स्विमिंग के दौरान लापता हो गया है। भाई मुशीर ने बताया कि 13 मार्च 2024 को आफताब बेहतर भविष्य की तलाश में मालदीव के होटल इफ्यूरिसलैंड में नौकरी करने गया था। यह होटल वह समुद्र के बीच में स्थित है। जहां आफताब शैफ की नौकरी करता था। 27 जनवरी को होटल के परमजीत ने फोन कर बताया कि आपका भाई स्विमिंग करना गया था और वह लापता है। तब से आफताब का कोई पता नहीं लग सकता है। परिजन भारतीय दूतावास से लेकर मालदीव सरकार तक गुहार लगा चुके हैं।
0-विदेश मंत्रालय ने नोडल अधिकारी किया नियुक्त
मामले को देख रहे अधिवक्ता जीशान खान ने बताया कि इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को निर्देशित किया था। अब एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को भी मालदीव सरकार ने फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए दिया है।
0-वर्जन
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद आफताब प्रकरण में विदेश मंत्रालय की ओर से भी मालदीव में भारतीय दूतावास के लिए पत्र जारी किया गया है। मालदीव सरकार मृत्यु की पुष्टि करे या फिर उसका पता लगाए।
-जीशान खान, अधिवक्ता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।