Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़EVM Commissioning for Khair By-Elections DM Inspects Preparations

धनीपुर मंडी में उपचुनाव के लिए तैयार हो रहीं ई‌वीएम

धनीपुर मंडी में खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की तैयारी की जा रही है। 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए 426 ईवीएम की कमीशनिंग की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम की पारदर्शिता से कमीशनिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 6 Nov 2024 06:35 PM
share Share

धनीपुर मंडी में उपचुनाव के लिए तैयार हो रहीं ई‌वीएम -डीएम ने ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खैर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाना है। इको लेकर धनीपुर मंडी में मतदान के लिए ईवीएम को तैयार किया जा रहा है। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम विशाख जी. ने मंडी में चल रहे ईवीएम कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया।

इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) की तकनीकी टीम की देखरेख में धनीपुर मंडी में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि ईवीएम कमीशनिंग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है, उन्होंने ईवीएम कमीशनिंग कार्य को पूरी पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ समय से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। ईवीएम कमीशनिंग कार्य को टीवी मॉनिटर के जरिए प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा सिंबल लोडिंग की प्रक्रिया को भी देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनमें बैलट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और प्रिंटेड पर्ची (वीवीपैट) शामिल है। खैर उपचुनाव के लिए 20 नवम्बर को 426 ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।

उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देते हुए ईवीएम और वीवीपैट की कमिशनिंग की जा रही है। इसके बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट में नोटा सहित प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक वोट देकर मॉक पोल किया जा रहा है। इसके अलावा रेंडम आधार पर चुने गए पांच प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट पर एक हजार वोट डालकर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी कर इनके इलेक्ट्रॉनिक परिणाम का मिलान वीवीपैट के पेपर स्लिप से किया जा रहा है। इस दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसडीएम खैर महिमा, एक्सईएन लोनिवि संजीव पुष्कर, मण्डी सचिव रामकुमार यादव, एसएचओ सत्यवीर सिंह, एई पीडब्ल्यूडी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

0-19 नवंबर को सुबह से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए 426 बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान 19 नवंबर को होने वाली पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए डी-कोडिंग, पार्किंग व्यवस्था, मतदान ड्यूटी वितरण, बैरीकेडिंग, सीसीटीवी, साइनेज, स्ट्रांग रूम समेत अन्य व्यवस्थाओं पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आरओ खैर, अधिशाषी अभियंता लोनिवि से विस्तृत विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को सुबह से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी होनी है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें