इमरजेंसी में फायरिंग के आरोपियों का नहीं लगा सुराग
Aligarh News - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉर्स राइडिंग शो में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट के बाद इमरजेंसी में फायरिंग की घटना हुई। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश...

इमरजेंसी में फायरिंग के आरोपियों का नहीं लगा सुराग - शो के दौरान दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद में इमरजेंसी पर हुई थी फायरिंग
- हिस्ट्रीशीटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस
अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉर्स राइडिंग शो में दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद इमरजेंसी में फायरिंग के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। जबकि दोनों पक्षों से अब तक पांच आरोपी जेल जा चुके हैं।
बता दें कि एएमयू के एथलेटिक्स ग्राउंड पर मंगलवार को चल रहे हॉर्स शो में नगला पटवारी गली नंबर सात निवासी आदि से सकलैन, शोएब हलीम, जकी उर्ररहमान, अलतमश व आदिल व अजहर ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद आदि को घायल अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था। वहां एमए फाइनल ईयर का छात्र अदील दिखाने के लिए आया। जब वह पर्चा बनवा रहा था, तभी उसके साथ आदि व उसके साथ तीन-चार लोगों ने मारपीट कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने बचाने की कोशिश की तो किसी व्यक्ति ने स्टूल मारा। आरोपियों ने फायरिंग कर दी थी। पुलिस हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राजवीर सिंह परमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीम लगी हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।