शर्मनाक: बेकसूर व्यापारी को दो दिन तक थाने में बैठाकर छोड़ा
शर्मनाक: बेकसूर व्यापारी को दो दिन तक थाने में बैठाकर छोड़ा -सिविल लाइन थाना...
भले ही पुलिस अधिकारी पुलिस को कानून का कितना भी पाठ पड़ा लें। लेकिन पुलिस की रबैया जस का तस है। सिविल लाइन थाने की पुलिस ने अमीर निशा बाजार से एक कपड़ा व्यापारी को पकड़ लिया और दो दिन तक थाने में बैठाए रखा। बाद में मामला पुलिस अधिकारियों तक पहंुचा तो पुलिस ने आनन-फानन में उसे छोड़ दिया। मंगलवार को पीड़ित दुकानदार एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के दही वाली गली निवासी कासिफ की अमीर निशा बाजार में कपड़े की दुकान है। पीड़ित के अनुसार रोजाना की तरह दस जनवरी की शाम वह दुकान पर बैठा था। आरोप है कि तभी चार सिपाही दुकान पर पहुंच गए और कासिफ को पकड़कर थाने ले जाकर हवालात में डाल दिया। परिजनों को भनक लगी तो परिजनों ने थाने जाकर पुलिस कर्मियों से संपर्क किया,लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिल सका। इसके बाद परिजन पुलिस अधिकारियों से मिले,पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के दो दिन बाद कासिफ को थाने से छोड़ दिया। आरोप है कि कासिफ के खिलाफ कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं हैं। सोमवार को पीड़ित परिजनों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने जांच कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार दुबे का कहना है कि एक महिला ने कासिफ पर दुकान से पर्स चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। पूछताछ के बाद कासिफ को छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।