निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी
Aligarh News - निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी काली
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, बोले बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
फोटो...
हिंदुस्तान संवाद
अलीगढ़। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ.प्र. के बैनर तले शुक्रवार को बिजली कर्मियों ने लाल डिग्गी स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लगातार चौथे दिन बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उनका कहना है कि निजीकरण के बाद बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की छटनी होनी है। निजीकरण से पहले ही आउटसोर्स कर्मियों को हटाया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में रोष है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर शुक्रवार को चौथे दिन भी कर्मचारियों और अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। यह विरोध 18 जनवरी को भी जारी रहेगा। पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण के बाद बिजलीकर्मी, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं की बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है। कहा कि निजीकरण के बाद करीब 77 हजार 491 पद समाप्त हो जाएंगे। कहा कि निजीकरण होने के पहले ही संविदा कर्मियों की छटनी की जा रही है। कहा कि कई स्थानों पर निजी कंपनियों द्वारा पॉवर कॉरपोरेशन के एक भी कर्मचारी को नहीं रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।