Eid Shopping Boom Millions in Sales of Food and Ready-Made Clothes खाद्य पदार्थों से लेकर रेडीमेड कपड़ों की बंपर बिक्री से बाजार खिला, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsEid Shopping Boom Millions in Sales of Food and Ready-Made Clothes

खाद्य पदार्थों से लेकर रेडीमेड कपड़ों की बंपर बिक्री से बाजार खिला

Aligarh News - ईद के मौके पर बाजार में खाद्य पदार्थों और रेडीमेड कपड़ों की बंपर बिक्री हो रही है। खरीदारी के चलते बाजार गुलजार हो गए हैं। अलविदा जुमा पर ग्राहकों की संख्या अधिक रही और विभिन्न प्रकार के सामान जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 28 March 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य पदार्थों से लेकर रेडीमेड कपड़ों की बंपर बिक्री से बाजार खिला

फोटो.. -ईद को लेकर चल रही खरीदारी से खाद्यन्न मंडी में बिक करोड़ों के सामान

-रेडीमेड कपड़े, ड्राई फ्रूट्स, सूजी, मैदा, चीनी, बेसन व मसालों की खूब बिक्री

-ईद की खरीदारी से बाजार हो गए गुलजार, व्यापारियों के लिए मुफीद

-फुटवियर, कास्मेटिक, रेडीमेड, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, क्राकरी की बिक्री खूब

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

ईद को लेकर बाजार में खाद्य पदार्थ से लेकर रेडीमेड कपड़ों की बंपर बिक्री हो रही है। ग्राहकों की खरीदारी से बाजार खिल गया है। अलविदा जुमे पर दिनभर बाजारों में चहल पहल रही। वहीं रात को बाजार ग्राहकों ीक खरीदारी से गुलजार रहे। अमीरनिशा, ऊपरकोट, रेलवे रोड पर देररात कर खरीदारी का दौर चला।

कपड़ों से लेकर रेडीमेड शेरवानी, पायजामा कुर्ता, टोपी, फुटवियर की खरीदारी पुरुष करते दिखाई दिए। वहीं महिलाएं सूट, गरारा व लंहगे की खरीददारी करतीं दिखाई दीं। रेलवे रोड बाजार दिनभर ग्राहकों से पटा पड़ा रहा। इसी रोड पर सबसे अधिक खरीदारी ईद की होती है। यहां पर बाजार मिश्रित है। ऊपर कोट पर कास्मेटिक के उत्पादों की जमकर बिक्री हुई। वहीं बड़ा बाजार, मामू भांजा, रेलवे रोड समेत अन्य स्थानों पर महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी खरीदतीं नजर आईं।

थान के कपड़ों के साथ रेडीमेड की डिमांड

-ईद पर नए वस्त्र पहनने की परंपरा है। यही कारण है कि घर में जितने सदस्य होते हैं सभी अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार खरीदारी करते हैं। ईद की अधिकांश खरीदारी लोगों ने कर ली है। लेकिन आखिरी के दो दिन में बंपर सेल होती है। प्रीमियम क्वालिटी के ग्राहकों ने ईद की अपनी खरीदारी कर ली है। महावीर गंज के कपड़ा कारोबारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि ईद पर सबसे ज्यादा थान से कपड़ों की बिक्री होती है। थान के कपड़ों से लोग अपने मन मुताबिक दर्जी से कुर्ता पायजमा सिलवाते हैं। सबसे अधिक कॉटन के कपड़ों की सेल हुई। पानीपत, लुधियाना, अमृतसर की मंडी से कपड़ों की थान आई थी।

ईद पर खाद्यन्न मंडी को करोड़ों का कारोबार मिला

-ईद पर खाद्यन्न मंडी को भी बड़ा कारोबार मिला है। ईद को लेकर पिछले 10 दिनों से खरीदारी चल रही है। लेकिन पिछले दो दिनों से खरीदारी बढ़ गई। अलविदा जुमा पर शुक्रवार को महावीर गंज स्थित किराना मंडी में थोक के आर्डर की भरमार थी। थोक के चावल, चीनी, आटा, सूजी, मैदा, ड्राईफ्रूट्स के कारोबारियों के यहां दिनभर आर्डर की पैकिंग चलती रही। देहात क्षेत्रों से रिटेलरों ने भी आर्डर दिए। किराना कारोबारी राजा सहपऊ ने बताया कि ईद को लेकर किराना कारोबार अच्छा रहा।

इन बाजारों में देररात हुई खरीदारी

-अलविदा जुमा के मौके पर ऊपरकोट, रेलवे रोड, महावीरगंज, शाहजमाल, मेलरोज बाईपास, मेडिकल रोड, अमिरनिशा, जमालपुर, जलालपुर, क्वार्सीस, नौरंगाबाद, आगरा रोड, मामू भांजा समेत अन्य स्थानों पर देररात तक खरीदारी चलती रही।

बोले दुकानदार

अलविदा जुमा पर ग्राहकों की संख्या अधिक रही। दिनभर ग्राहक कपड़े खरीदने के लिए आते रहे। ईद पर इस बार कारोबार अच्छा रहा। मौ तौफीक, दुकानदार

ईद पर सभी सेक्टरों में सेल अच्छी होती है। पिछले चार दिनों से खरीदारी तेज हुई जो अलविदा जुमे पर भी जारी रही। रेडीमेड कपड़ों की सेल आखिरी दो दिन अधिक होगी। चेतन कश्यप, दुकानदार।

अलविदा जुमा के बाद घर के लिए खरीदारी की। अधिकांश सदस्यों ने पहले खरीदारी कर कपड़े सिलवा लिए हैं। अफसार

बच्चों को रेडीमेड कपड़े खरीदने के लिए बाजार आए हैं। ईद को लेकर गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले कपड़े खरीदे जा रहे हैं। मो. कैफी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।