खैर क्षेत्र में अवैध निर्माणों के चिन्हित को एडीए ने शुरू किया ड्रोन सर्वे
Aligarh News - खैर क्षेत्र में अवैध निर्माणों की पहचान के लिए एडीए ने सोमवार से ड्रोन सर्वे शुरू किया है। यह सर्वे अलीगढ़-पलवल हाईवे के दोनों तरफ 50 और 100 मीटर के अंदर किए गए निर्माणों को चिन्हित करेगा। इस क्षेत्र...

खैर क्षेत्र में अवैध निर्माणों के चिन्हित को एडीए ने शुरू किया ड्रोन सर्वे -पहली बार इस तरह से ड्रोन सर्वे एडीए द्वारा है कराया जा रहा
-इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिल्डरों ने अवैध कॉलोनियां हैं काटी
-खैर, टप्पल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र भी
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जेवर एयरपोर्ट से सटे अलीगढ़ के खैर, टप्पल क्षेत्र में पहली बार अवैध निर्माणों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन सर्वे सोमवार से शुरू हो गया। इस सर्वे में अलीगढ़-पलवल हाईवे (334-डी) के दोनों तरफ 50 व 100 मीटर अंदर क्षेत्र में हुए निर्माण को चिन्हित किया जाएगा। खैर, टप्पल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र भी है।
यमुना एक्सप्रेस से सटे टप्पल, खैर, जट्टारी में बीते तीन सालों में बड़े पैमाने पर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हैदराबाद तक के बिल्डरों व कॉलोनाइजर्स द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की गई है। जेवर एयरपोर्ट के नजदीक होने से इस क्षेत्र मे जमीन की कीमत काफी बढ़ चुकी है। इस क्षेत्र में काफी बड़ा भाग यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अर्न्तगत भी आता है। इसके अलावा एडीए द्वारा अधिसूचित क्षेत्र है। पूर्व में यीडा की ओर से 250 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार की गई थी। यह सभी खैर, टप्पल क्षेत्र से जुड़ी है। इस क्षेत्र में सोमवार से ड्रोन सर्वे शुरू कर दिया गया। पहले चरण में खैर थाना क्षेत्र में अवैध निर्माण को चिह्नित किया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक अवैध निर्माण अब तक चिह्नित हो चुके हैं।
0-जिलेभर में कराया जाएगा ड्रोन सर्वे
खैर, टप्पल क्षेत्र में ड्रोन सर्वे शुरू कराए जाने के बाद अब जिलेभर में जहां तक एडीए की सीमा है। वहां-वहां ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। इसमें अवैध कालोनियों के साथ ही आवासीय और व्यावसायिक भवनों को भी चिह्नित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में भी गली-गली में अवैध निर्माण खोजे जाएंगे।
0-वर्जन
प्रथम चरण में खैर क्षेत्र में अवैध निर्माणों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन सर्वे शुरू करा दिया गया है। अलीगढ़-पलवल हाईवे के दोनों तरफ 50 व 100 मीटर अंदर तक हुए निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही पूरे जिले में इस तरह का सर्वे होगा।
-अपूर्वा दुबे, एडीए वीसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।