डॉ. अंबेश समाज गौरव सम्मान से सम्मानित
Aligarh News - अलीगढ़ के हेड एवं कैंसर सर्जन डॉ. अम्बेश सिंह को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री द्वारा समाज गौरव सम्मान मिला है। यह सम्मान उन्हें शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए धन्वंतरि सम्मान प्राप्त करने के बाद...

फोटो 00 अलीगढ़ । महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए धन्वंतरि सम्मान प्राप्त अलीगढ़ के निवासी हेड एवं नेक कैंसर सर्जन डॉ. अम्बेश सिंह को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं क्षोध संस्थान अजमेर के बैनर तले दिया गया। उन्होंने इस सम्मान मिलने पर कहा कि केवल क्षत्रिय समाज ही नहीं वह समाज के हर वर्ग, जाति,धर्म के लिए उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध हैं। विहिप के ब्रजप्रान्त मीडिया प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।