Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsDM Inspects Gram Panchayats and Jan Seva Kendra Directs Completion of Farmer Registration

डीएम ने जनसेवा केंद्र समेत ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

Aligarh News - डीएम विशाख जी. ने जनसेवा केंद्र और ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, टीबी अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 9 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on

डीएम ने जनसेवा केंद्र समेत ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण -फार्मर रजिस्ट्री कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के दिए निर्देश

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए गुरूवार को डीएम विशाख जी. ने नगला मानसिंह में जनसेवा केंद्र, धनीपुर के ग्राम कोंछोड़ एवं रूस्तमपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

डीएम ने धनीपुर ब्लॉक के ग्राम कोंछोड़ एवं रूस्तमपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान के दौरान संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम प्रधानों को ग्राम में सघन टीबी अभियान का सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग, बैनर व पोस्टर के साथ ही कूड़ा संग्रहण करने वाले स्वस्छता वाहनों के माध्यम से भी टीबी अभियान का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों को ग्रामों साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों एवं आशाओं से अभियान के दौरान प्राप्त लक्ष्य एवं लिए गए सैंपल के बारे में जानकारी करते हुए प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल लेने के निर्देश दिए। इस दौरान दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डा. नीरज त्यागी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें