राहगीर प्यास से हो रहे व्याकुल हेड पंप पड़े हैं खराब
फोटो.. निवासियों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शुद्धपेय जल के नाम
फोटो..
निवासियों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शुद्धपेय जल के नाम पर लगा इंडिया मार्क हैंडपंप खराब होकर कुछ स्थानों पर सिर्फ दिखावा साबित हो रहे,
अकराबाद। कस्बा में सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी हैंडपंप खराब होने के कारण लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। जल दिवस के अवसर पर लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं। क्षेत्र के सरकारी हेड पंपों पर लोगों ने समरसेबल लगाकर अवैध कब्जा कर रखा है। जिस ओर प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। सरकारी अस्पताल के साथ रोडवेज बस अड्डा विजयगढ़ चौराहा आदि स्थानों पर राहगीरों को पानी की किल्लत उठानी पड़ रही है। इस संबंध में एडीओ पंचायत का कहना है कि क्षेत्र के सरकारी हैंडपंप खराब होने की लिस्ट ग्राम सचिव मंगाई गई है जिनकी जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी।
बोले लोग
फोटो..संजय शर्मा
सार्वजनिक स्थानों पर लगे सरकारी हैंडपंपों पर पिछले पांच वर्ष से आज तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। सार्वजनिक स्थानों पर लगे सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। जहां राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
फोटो..
पिछले पांच वर्षों में सार्वजनिक स्थानों पर लगे सरकारी हेडपंप खराब पड़े हैं आज तक मरम्मत न होने के कारण लोगों को पानी की किल्लत से उठानी पड़ रही है। जल दिवस के अवसर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। --दिवाकर सक्सेना, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।