लाख समझाने के बावजूद भी दुकानदार नहीं मान रहे
लाख समझाने के बावजूद भी दुकानदार नहीं मान रहे फोटो..विजयगढ़ में बाजार खुलने पर...
लाख समझाने के बावजूद भी दुकानदार नहीं मान रहे
फोटो..विजयगढ़ में बाजार खुलने पर दुकानों के आगे जमा भीड़।
विजयगढ़। कोरोना महामारी में दुकानदार लाख समझाने के बावजूद भी नहीं मान रहे। लाक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस दिखती है तो वह शटर गिरा लेते हैं। पुलिस के चले जाने के बाद दुकानें फिर खुल जाती हैं। दुकानों के आगे ग्राहक इकट‘ठा हो जाते हैं। दुकानदारों ने पुलिस के बार बार समझाने पर भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
झूठी खबर के बाद पुलिस को करनी पड़ी कवायद
विजयगढ़,। झूठी खबर अफवाह के बीच पुलिस को कवायद करनी पड़ी। किसी ने पुलिस को फोन किया कि गांव आलमपुर में बच्चे के शव दफनाने के लिए टकराव से तनाव हो गया है। दो पक्ष आमने सामने हैं। इसी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह व उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह फोर्स के साथ तुरन्त घटना स्थल गाँव आलमपुर पहुंचे तो मालूम हुआ कि एक दो वर्ष के बीमार बच्चे के शव को दफनाने के लिए एक ही समुदाय के दो साझीदार के बीच मेरा खेत मेरा खेत का मसला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।