Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsDeputy CM Brijesh Pathak Addresses Prabuddhjan Conference via Phone Due to Bad Weather

संशोधित: डिप्टी सीएम नही आए , मोबाइल से प्रबुद्धजन सम्मेलन किया संबोधित

Aligarh News - बदहाल मौसम के कारण डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खैर नहीं पहुँच सके। उन्हें 12 बजे कार्यक्रम में आना था, लेकिन वे मोबाइल से केवल 5 मिनट संबोधित कर पाए। सम्मेलन में कई जनप्रतिनिधि और वक्ता मौजूद रहे। डिप्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 13 Nov 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

संशोधित: डिप्टी सीएम नही आए , मोबाइल से प्रबुद्धजन सम्मेलन किया संबोधित -दोपहर 12 बजे पहुंचने का था कार्यक्रम, करीब एक घंटे खैर में रुकना था

- 3:30 बजे तक होता रहा इंतजार, फिर फोन पर करीब पांच मिनट किया सम्बोधित

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खराब मौसम की वजह से बुधवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खैर नहीं पहुंच सके। जिसके बाद मोबाइल से ही प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया। दोपहर 12 बजे डिप्टी सीएम के पहुंचने का कार्यक्रम था। दोपहर साढ़े तीन बजे जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता इंतजार करती रही।

खैर गांव जरारा स्थित श्रीलालाराम मेमोरियल महाविधालय में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कार्यक्रम बुधवार को दोपहर 12 बजे से होना था। डिप्टी सीएम को हवाई मार्ग के जरिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे से पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों का जुटना शुरू हो गया था। इस दौरान कोहरा छा जाने की चलते वाहनों को दिन में ही हैडलाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा था। ऐसे में डिप्टी सीएम के आने को लेकर संशय के हालात बनने लगे थे। डिप्टी सीएम के पहुंचने का समय भी बीत जाने के बाद भी मंच से वक्ता यही कहते रहे कि कुछ ही देर में डिप्टी सीएम हमारे बीच में होंगे। इस दौरान तमाम जनप्रतिनिधियों व वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यवक्ता भाजपा ब्रजक्षेत्र के अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा आज जो अपने सर्वोच्च शिखर पर है। उसमें कार्यकर्ताओं के साथ आप सभी प्रबुद्धजनों का भी योगदान है। आप सभी समाज के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।

दोपहर करीब साढ़े तीन बजे डिप्टी सीएम ने कोल विधायक अनिल पाराशर के फोन पर बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर के समर्थन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद सतीश गौतम, राज्यमंत्री रघुराज सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, एमएलसी डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक व रालोद नेता प्रमोद गौड़, पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय,मांट विधायक राजेश चौधरी, नगरपालिका चेयरमैन संजय शर्मा, ब्लाक प्रमुख दिवाकर गौड़, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, पूर्व विधायक रामसखी कठेरिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी चरन शर्मा,मधु मिश्रा,पवन शर्मा,अमन गुप्ता,बबलू रावत, रवि शर्मा,विनोद सैनी,पंकज पवार,रजनी दिलेर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

0-बड़े अंतर से उपचुनाव में दर्ज करानी है जीत

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मोबाइल के जरिए प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी पूरे देश में अव्वल नंबर पर है। चिकित्सा व्यवस्था को बहुत तेजी से जनभावनाओं के अनुरूप बनाया जा रहा है। वहीं सपा शासनकाल में क्या हुआ है किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में जनता विपक्ष को भलीभांति समझ चुकी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस उपचुनाव में प्रदेश की सभी नौ सीटों पर बड़े चुनाव से जीत दर्ज करानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें