Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़DAP Crisis Dominates Khair By-Election Amid Farmers Frustration

हिन्दुस्तान लाइव: खैर उपचुनाव में डीएपी रहा प्रमुख मुद्दा

खैर उपचुनाव में डीएपी खाद की कमी ने किसानों की नाराजगी को बढ़ा दिया। मतदाता आठ घंटे लाइन में लगने के बाद केवल दो कट्टे खाद प्राप्त कर सके। स्थानीय लोगों ने नेताओं के दावों पर सवाल उठाए और बदलाव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 20 Nov 2024 08:31 PM
share Share

हिन्दुस्तान लाइव: खैर उपचुनाव में डीएपी रहा प्रमुख मुद्दा -मतदाता बोले, आठ घंटे लाइन में लग मिले खाद के दो कट्टे

-खैर विस क्षेत्र में मतदाताओं में सबसे ज्यादा खाद को लेकर दिखी नाराजगी

-गांव कुराना में मतदाता बोले, दावे बहुत भये पर दिखाई न दये

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खाद केन्द्रों पर रात बिताते किसान, खाद के लिए केन्द्रों पर लंबी-लंबी लगी कतारें। बीते दिनों जिलेभर में यह बड़ी समस्या किसानों के सामने आई थी। जिसका असर बुधवार को खैर विस में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में भी देखने को मिला। पूरे विधानसभा क्षेत्र में डीएपी बड़ा मुद्दा बनकर उभरी। किसानों में इस मुद्दे को लेकर खासा नाराजगी नजर आई।

खैर के जाट बाहुल्य क्षेत्र कुराना में सड़क किनारे खाट पर बैठे स्थानीय सतवीर, मानपाल, वीरबल व अन्य लोग बैठे दिखे। हिन्दुस्तान की टीम इन लोगों से बात करने पहुंची। स्थानीय लोगों ने मतदान को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक आठ घंटे लाइन में लगने के बाद खाद के दो कट्टे मिल हैं। अब आप ही बताओ क्या इससे पूरा खेत हो पाएगा। तभी पास में बैठे दूसरे किसान बोल पड़े कि कुछ नहीं साहब, नेता लोगन ने दावे तो बहुत किये पर कछु नाए दिखाई देत है। नेता आवें हैं गाड़ी में और हाथ घूमाकर चले जावें। चुनाव के बाद इन नेता लोगन ने कभी किसानों से जानने की कोशिश की का परेशानी है। और वैसे भी हमारे खैर में का नेता कम पड़ गये जो बाहरन से बुलाकर टिकट दे दई। इसके अलावा पिसावा, खैर कस्बा, सोफा, गौमत आदि क्षेत्र में भी किसानों ने डीएपी की किल्लत को लेकर नाराजगी जताई।

गांव नारायणुपर में मतदान केन्द्र से मतदान कर बाहर निकलीं महिला मतदाता जूही ने बताया कि महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर वोट दिया है, वर्तमान सरकार जितने दावे करती हैं, वह सभी पूरे नहीं हुए हैं। कमी है। उनके साथ मौजूद पिंकी ने कहा कि गांव में सड़क बनी न है, घुटनों तक पानी भर जावे है। अब तो सोच-समझकर वोट डालकर आए हैं। इनके साथ ही मौजूद युवा मतदाता ने कहा कि किसान काफी परेशान है। ऐसे में परिवर्तन होना चाहिए।

जिले के बार्डर स्थित हामिदपुर प्राथमिक विद्यालय में मतदान कर आईं प्रिया ने बताया कि युवाओं के लिए जो सरकार काम कर रही है, उसको ही वोट दिया है। वर्तमान में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

चंडौस के नगला पदम में पहली बार वोट डालने पहुंची डॉली ने कहा कि बेशक इस चुनाव में हमारे वोट से किसी की सरकार न गिरनी है न बननी है। फिर भी स्वच्छ छवि का प्रत्याशी चुनना हमारी जिम्मेदारी है। इसी सोच के साथ वोट डाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें