Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Dangerous 14 places in the district vehicles driven carefully

जिले में खतरनाक 14 स्थान, संभलकर चलाए वाहन

विभाग ने जिले मे करीब 14 ब्लैक स्पाट किए हैं चिन्हित, यहां होती है अधिक हादसे

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 10 Feb 2020 01:41 AM
share Share

लोक निर्माण विभाग का दावा है कि जिले में करीब 14 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इन सभी ब्लैक स्पॉट पर रोड सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से इन सभी स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड लगा दिए गए हैं। यह बोर्ड वाहन चालकों को सावधानी बरतने की चेतावनी भी देता है।

सरकारी कागजों में जिले के 14 स्थान ऐसे जिन्हें प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट (सर्वाधिक सड़क दुर्घटना वाले स्थान) घोषित किया जा चुका है। इनमें गोपी (अकराबाद), पनैठी, नानऊ, चूहरपुर (गभाना), तमकोली मोड़ (गभाना), खेरेश्वर मंदिर चौराहा (लोधा), मुकंदपुर (मडराक), पीतल फैक्ट्री (मडराक), अवंतीबाई चौराहा (अतरौली), बरौठ नहर (हरदुआगंज), लोधा, मकदूमनगर (छर्रा) अगर आप इन स्थानों से वाहन लेकर गुजरते हैं तो सावधान हो जाएं। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने पलवल-टप्पल-अलीगढ़ मार्ग पर ग्राम लोधा और कासगंज अतरौला मार्ग पर छर्रा क्षेत्र के मखदूमनगर को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में शामिल किया है। शासन ने नए चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर विभाग ने ढाई करोड़ रुपये खर्च कर रंबल, स्टिप बनाने, जेब्रा क्रॉसिंग, रिपिटेड, क्रैस बैरियर, कोर्सनरी बोर्ड आदि लगावा दिया है।

शहर के ये हैं डेंजर जोन :

वाहन चालक इलाके के इन डेंजर जोन पर अधिक सावधानी बरतें। दौरऊ मोड़, नादा पुल मोड़, कियामपुर मोड़, तालानगरी चौराहा, खेरेश्वर चौराहा, बौनेर तिराहा, पनैठी मोड़, भरतरी-भांकरी, नगला मंदिर-आगरा रोड आदि।

लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले भर में करी 14 स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। इन सभी ब्लैक स्पॉट पर गत वर्ष ढाई करोड़ रुपये खर्च कर सांकेतिक के साथ ही रोड सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम करा दिए गए हैं। एक बार फिर से इसकी जांच करा ली जाएगी। अगर कहीं कोई कमी है तो वहां भी सांकेतिक बोर्ड लगवा दिया जाएगा।

-अनिल कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें