Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCross Country Race on January 26 in Aligarh - Women s and Men s Open Categories

काम की खबरें: 26 जनवरी को होगी क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता

Aligarh News - काम की खबरें: 26 जनवरी को होगी क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता अलीगढ़। जिला क्रीड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on

काम की खबरें: 26 जनवरी को होगी क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता अलीगढ़। जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि खेल निदेशालय के तत्वावधान में गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को महिला व पुरूष ओपन वर्ग में 05 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय के द्वारा कराया जा रहा है। जो कि डीएम आवास से सुबह साढ़े छह बजे प्रारम्भ होगी।

0-आज होगा घरौनियों का डिजिटली वितरण

अलीगढ़। प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों का 18 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे डिजीटल वितरण किया जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण जनपद स्तर पर कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर समेत समस्त तहसीलों (कोल छोड़कर), ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जायेगा। यह जानकारी एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने दी।

0-आज होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस स्थगित

अलीगढ़। एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया है कि घरौनी वितरण कार्यक्रम के दृष्टिगत शासन स्तर पर 18 जनवरी माह के तृतीय शनिवार को होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस को स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

0-पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बनेंगे छात्रावास

अलीगढ़। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए पीएम यशस्वी योजना के तहत राजकीय शिक्षण संस्थाओं में छात्रावास निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें