Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Covishield vaccine to be installed at 24 centers on 22 January

22 जनवरी को 24 केंद्रों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन

वर्जन बाद में आएगा - प्रदेश सरकार ने जारी की गाइडलाइन, 22, 28 और 29

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 18 Jan 2021 09:21 PM
share Share

अलीगढ़ जनपद में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। पहले दिन जहां चार केंद्रों पर टीकाकरण किया गया था। वहीं दूसरे चरण में 24 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। सभी 24 केंद्रों पर सौ- सौ स्वास्थ्य कर्मचारी और पैरा मेडिकल स्टाफ को टीका लगाया जाएगा। साथ ही पहले सेशन में जो लोग टीकाकरण से छूट गए उन्हें भी इस दौरान टीका दिया जाएगा।

अलीगढ़ जनपद में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को प्रारंभ हुआ था। जिसमें 400 लोगों में 281 लोगों को चार केंद्रों पर कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई थी। इसी अभियान के तहत दूसरे चरण की तारीख प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। अगले में चरण में टीकाकरण 22, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा। पहले जहां चार केंद्रों पर टीकाकरण अभियान हुआ था। अब केंद्रों की संख्या छह गुना तक बढ़ा दी गई है। 22 जनवरी को 24 केंद्रों टीकाकरण किया जाएगा। गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक केंद्रों पर सौ- सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीनेशन के जिले में कौन कौन से केंद्र होंगे स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। आगामी दिनों में इसकी पूरी जानकारी जारी की जाएगी।

पहले दिन वंचित हुए कर्मियों को लगेगा टीका

टीकाकरण के पहले दिन यानि 16 जनवरी को 70 फीसदी स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लग पाया था। जिसमें 281 लोगों को टीका लगाया गया था। बाकि 119 लोगों को अनुपस्थित और एलर्जिक समस्या होने के कारण टीके का पहला डोज नहीं लग पाया था। शासन द्वारा जारी दूसरी गाइडलाइन के अनुसार जो लोग बाकी रह गए है। उन्हें भी इन तीनों तारीख में से किसी भी टीका लगवाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

टीकाकरण के लिए बनेंगे 24 केंद्र

स्वास्थ्य विभाग जिले में शहर से लेकर देहात तक 24 टीकाकरण केंद्र बनाने में जुट गया है। जिनमें छर्रा, बिजौली, अतौराली, हरदुआगंज, जवां, अकराबाद, चंडौस, टप्पल, खैर, लोढा, गोंडा, इगलास सीएचसी और शहर में दीन दयाल अस्पताल और महिला अस्पताल के साथ अन्य प्राइवेट अस्पतालों को शामिल किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें