टोल प्लाजा पर नहीं पड़ा कोरोना का असर

कोरोना वायरस का असर गभाना टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों पर नहीं पड़ा है। प्लाजा से रोजाना की तरह ही 10 से 12 हजार वाहन 24 घंटे में गुजर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 17 March 2020 01:56 AM
share Share

कोरोना वायरस का असर गभाना टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों पर नहीं पड़ा है। प्लाजा से रोजाना की तरह ही 10 से 12 हजार वाहन 24 घंटे में गुजर रहे हैं।

गभाना टोल प्लाजा के मैनेजर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वाहनों की आवाजाही पहले की तरह ही हो रही है। 24 घंटे में टोल प्लाजा से 10 से 12 हजार छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। फास्टैग लागू होने के बाद टोल प्लाजा की दस में से आठ यानि चार जाने और चार आने की लेन को फास्टैग से लैस कर दिया गया है। जबकि एक-एक आने-जाने के लिए लेन छोड़ी गई है। कैश वाली लेन पर अभी भी पर्ची कटाने के लिए वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि फास्टैग लेन से चालक 30 सेकंड में ही पर्ची कटाकर आसानी से निकल रहे हैं। बताया कि कोरोना वायरस के कारण वाहनों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें