Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Corona hit 1296 people got corona vaccine in Aligarh

कोरोना पर वार: अलीगढ़ में 1296 लोगों के लगा कोरोना का टीका

-जिले में 10 केंद्रों के 24 बूथों पर हुआ टीकाकरण - सभी जगह पहले डॉक्टर्स

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 22 Jan 2021 08:20 PM
share Share

कोरोना के खिलाफ करीब साल भर से चल रही जंग में निर्णायक कदम बढ़ाते हुए सबसे बड़े टीकाकरण अभियान दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। अलीगढ़ जनपद में दस केंद्रों के 24 बूथों टीकाकरण किया गया। दूसरे दिन 2400 लोगों में से करीब 54 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करते हुए 1296 लोगों के टीका लगाया गया। सबसे अधिक टीकाकरण इगलास केंद्र पर हुआ। जहां 199 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गयरा। अब 22 जनवरी को लगे टीके की दूसरी डोज 19 फरवरी दी जाएगी।

कोरोना टीकाकरण के लिए प्रशासन द्वारा पहले से ही तैयारी की जा रही थी। ड्राईरन करते हुए मॉकड्रिल में सभी व्यवस्थाओं को पहले से परख लिया गया था। 16 जनवरी के शुभारंभ के बाद 22 जनवरी को दूसरे दिन का टीकाकरण किया गया। सुबह करीब नौ बजे से ही जिले के दस कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर तैयारी शुरू कर दी गई थी। पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी सुबह से ही केन्द्रों पर मुस्तैद थे। शुक्रवार को जिले में धनीपुर, छर्रा, बिजौली, जवां, अतरौली, अकराबाद, चंडौस, गोंडा व इगलास सीएचसी और मलखान सिंह अस्पताल में टीकाकरण की शुरुआत हुई। जिन लोगों के टीका लगना था, उनके मोबाइल पर 24 घंटे पहले ही मैसेज पहुंच गया था। जिला अस्पताल में पहला टीका डॉ. केपी सिंह को लगाया गया।

जो रह गए टीकाकरण से उनके लिए विशेष दिन चलेगा अभियान

शुक्रवार को हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दिन कई ऐसे लोग भी रहे जिनका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत था, लेकिन वह टीकाकरण के समय नहीं आए। सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि अनुपस्थित लोगों की अब एक अलग सूची तैयार होगी। इन लोगों को टीकाकरण के लिए अलग से समय दिया जाएगा।

0-कहां-कितना हुआ टीकाकरण

चंडौस -186

धनीपुर- 94

इगलास- 199

जवां- 171

अतरौली- 144

बिजौली- 68

अकराबाद -66

छर्रा- 181

गोंडा -126

मलखान सिंह- 61

फैक्ट फाइल

4.70 लाख अब तक कोरोना के नमूने लिए गए

11, 318 मरीज कोरोना संक्रमित जिले में आ चुके हैं

11,215 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

47 कोरोना संक्रमित केस वर्तमान में सक्रिय

56 लोगों की कोरोना संक्रमण से हो चुकी है मृत्यु

16,850 कोविशील्ड-19 की डोज जिले को प्राप्त हुई हैं

14 हजार से अधिक कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मी व पैरामेडीकल स्टाफ चिन्हित किया गया

0-टीकाकरण को तीन समूहों में है बांटा गया

प्रथम समूह में हेल्थकेयर वर्कर

द्वितीय समूह में फ्रंटलाइन वर्कर

तृतीय समूह में राजस्व व 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं।

कोरोना वायरस की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल दस केंद्रों पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण करवाया गया। दूसरे दिन 1296 लोगों के कोरोना का टीका लगा है। टीके का कहीं पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं देखने में आया। यह भारत के लिए गर्व की बात है।

-चन्द्रभूषण सिंह, डीएम

कोरोना महामारी के खिलाफ दूसरे दिन भी सफलतापूर्वक जिलेभर में टीकाकरण किया गया। 22 जनवरी को लगे टीके के पहले डोज वालों को दूसरा डोज 19 फरवरी को दिया जाएगा। शुक्रवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल में कुछ अव्यवस्थाएं रही। लेकिन बाद में ठीक कर लिया गया। उम्मीद अगली बार ऐसे मामलों में दोहराव देखने को न मिले। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होगा। टीकाकरण के बाद भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और छह फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें।

-डा. बीपी कल्याणी, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें