Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsControversy Erupts Over Beef Biryani Party at Aligarh Muslim University

एएमयू में बीफ बिरयानी पार्टी प्रकरण में प्रोवोस्ट समेत तीन पर मुकदमा

Aligarh News - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सुलेमान हॉल में बीफ बिरयानी पार्टी की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। हॉल के दो छात्रों और प्रोवोस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 9 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
एएमयू में बीफ बिरयानी पार्टी प्रकरण में प्रोवोस्ट समेत तीन पर मुकदमा

- सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी बीफ बिरयानी पार्टी की सूचना अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सर सुलेमान हॉल में बीफ बिरयानी पार्टी आयोजित करने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में हॉल के दो छात्रों और प्रोवोस्ट के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला शनिवार को तब सामने आया जब सर सुलेमान हॉल के नोटिस बोर्ड पर एक सूचना चस्पा की गई, जिसमें नौ फरवरी को चिकन बिरयानी और बीफ बिरयानी पार्टी का उल्लेख था। यह सूचना हॉल के सीनियर डायनिंग छात्र मोहम्मद फैयाजुल्लाह और मुजस्सिम अहमद भाटी द्वारा लगाई गई थी। रात होते-होते यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसका विरोध शुरू हो गया। विश्वविद्यालय परिसर में भी कुछ छात्रों ने बीफ बिरयानी पार्टी के आयोजन पर आपत्ति जताई। इस मुद्दे को लेकर कार्रवाई की मांग तेज हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया। अधिकारियों के निर्देश पर भमोला चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार धामा ने सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया। इस एफआईआर में दोनों सीनियर छात्रों के साथ हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. फासिह राघिव गौहर को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और विश्वविद्यालय प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है। इस घटना ने एएमयू परिसर में एक नई बहस को जन्म दे दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें