बाबा साहब के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी दबोचा
Aligarh News - बन्नादेवी क्षेत्र में एक युवक ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके खिलाफ आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर विरोध जताया और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी...

-बन्नादेवी क्षेत्र का मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल -आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने थाने पहुंचकर जताया विरोध
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के एक युवक ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके विरोध में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के पदाधिकारियों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुआ आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवक बाबा साहब के प्रति टिप्पणी व गालीगलौज करते नजर आ रहा था। इसे लेकर आजाद समाज पार्टी की महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमारी ने भी वीडियो जारी करते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही थाने पहुंचकर तहरीर दी। उनके साथ भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार चौटेल व अन्य पदाधिकारी भी थे। बन्नादेवी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम बिजेंद्र पाल राणा ने बताया कि आरोपी नगला कलार नंबर नौ निवासी रवि कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।