नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के प्रशिक्षण का समापन
Aligarh News - नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के प्रशिक्षण का समापन फोटो- अलीगढ़। मंडल स्तरीय 10 दिवसीय आधारभूत
नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के प्रशिक्षण का समापन फोटो-
अलीगढ़। मंडल स्तरीय 10 दिवसीय आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को बस स्टैंड स्थित एक होटल में संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव एवं उपनिदेशक (पंचायत) अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। संयुक्त विकास आयुक्त ने ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम सचिवालयों का संचालन एवं जनविकास की भागीदारी आदि विषय पर अपने उद्वोधन में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आपको समुदाय के अंतिम छोर के व्यक्ति तक अपनी पहुँच स्थापित करनी होगी, जिससे ग्रामीण समुदाय के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन्कल्यानकारी योजनाओं का लाभ सीधे ही पात्र हितग्राहियों तक मिल सके। प्रशिक्षण के अंत में मण्डलीय टीम द्वारा क्यू आर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पोस्ट असेसमेंट टेस्ट एवं ऑनलाइन फीडबैक लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।