Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCompensation Distribution for Land Acquisition Affected Villages in Aligarh Begins Today
काम की खबर: भू-अर्जन से प्रभावित 15 ग्रामों में आज से बंटेगा प्रतिकर
Aligarh News - अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 के निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन से प्रभावित 15 ग्रामों के भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित की जाएगी। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार के अनुसार, यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 5 March 2025 08:44 PM

काम की खबर: भू-अर्जन से प्रभावित 15 ग्रामों में आज से बंटेगा प्रतिकर अलीगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 अलीगढ़-पलवल सेक्शन के निर्माण एवं चौड़ीकरण में भू-अर्जन से प्रभावित तहसील खैर के 15 ग्रामों के भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित की जानी है। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि भू-अर्जन से प्रभावित ग्रामों के भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि छह मार्च से 27 मार्च तक शिविर लगाकर वितरित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।