डिफेंस कॉरीडोर अंडला में होगी सीएम योगी की जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को अंडला स्थित डिफेंस कॉरिडोर में जनसभा को संबोधित करेंगे। डीएम समेत अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सीएम विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित...
डिफेंस कॉरीडोर अंडला में होगी सीएम योगी की जनसभा -डीएम सहित आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
-मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी नहीं, तैयारी में जुटा प्रशासन
-विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी सीएम करेंगे सम्मानित
-27 अगस्त को अलीगढ़ आने का है कार्यक्रम
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को डिफेंस कॉरीडोर अंडला में जनसभा को संबोधित करेंगे। बुधवार को डीएम सहित आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है लेकिन पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम जनसभा के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित करेंगे।
अंडला स्थित डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परिसर में जनसभा आयोजित की जाएगी। डीएम विशाख जी. ने सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम वित्त मीनू राणा समेत अन्य पुलिस प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ प्रस्तावित सभास्थल डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में विचार-विमर्श करते हुए सबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर निकाय एवं डीपीआरओ को परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं इवेंट मैनेजर दीपक जैन को मंच, पंडाल आदि के बारे में बताया।
0-जनसभा, रोजगार व लाभार्थी मेला होगा
डीएम ने शाम को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मुख्यतः तीन भागों में बंटा हुआ है। जनसभा, रोजगार मेला और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जिले कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास एवं पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।
0-डिफेंस कॉरीडोर में ही बनेगा हैलीपेड
डीएम ने बताया कि सीएम योगी का हैलीपेड डिफेंस कॉरीडोर में ही बनेगा। हैलीपेड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
0-खैर विस सीट के उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा कार्यक्रम
खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित है। यहां से विधायक बने अनूप प्रधान अब हाथरस लोकसभा सांसद बन चुके हैं। जिसके चलते यह सीट रिक्त हो गई है। भाजपा में तमाम नाम अब टिकट के दावेदारों में सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। फिर भी सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
0-वर्जन
सीएम योगी 27 अगस्त को अंडला स्थित डिफेंस कॉरीडोर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
-विशाख जी., डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।